101+ पत्नी के लिए सालगिरह की शुभकामनाएं | Anniversary Wishes for Wife in Hindi

Here we have the best collection of पत्नी के लिए सालगिरह की शुभकामनाएं Happy anniversary wishes for wives in Hindi.

Share these amazing anniversary wishes for your wife in Hindi with your Friends and Family on their birthday.


मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी शायरी

1.इस दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार हमेशा मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी आपके इस प्यार को,
चाँद-सितारों से भी लंबा हो यह साथ आपको!!
!!शादी की सालगिरह मुबारक!!

2.आप के शादी का हर साल इतनी ही खूबसूरती से बाईट…
हर साल आपकी खुसिया बरती ही जाये…
हैप्पी अनिवर्सरी.

3.ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आये आने वाला कल
हैप्पी एनिवर्सरी

4.शादी मुबारक हो मोहब्बत और प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है ये मेरी खुशियों का संसार तुमको मिले,
किस्मत मिले ऐसी तुमको कि सब देखते रह जायें,
चांदनी हो हर रात तुम्हारी, और तुम्हे हर दिन बहार मिले।
हैप्पी एनिवर्सरी

5.एक दिन आप हमारी ज़िन्दगी में आई और
कब हमारी ज़िन्दगी बन गए हमें पता न चला…
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरी जान

6.सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहें।
Happy marriage anniversary

7.खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा
हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ

8.खाओ, पिओ, खुश रहो,
शादी की सालगिरह आई है,
कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने,
अपनी हसीन दुनिया बनाई है…!!
हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ

9.खुदा करे आप एक दूसरे से कभी भी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये पूरी ज़िन्दगी बिताएं
यही दुआ है की आप दोनों से खुशियों के एक पल कभी  न छूटे
!!शादी की सालगिरह मुबारक!!

10.जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल…!!
हैप्पी एनिवर्सरी

11.जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू  के भी न गुजरे, खुदा वो
जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह मुबारक हो.
Happy marriage anniversary

12.रब से आपकी खुशियां मांगते है
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र

marriage anniversary wishes for wife

13.तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे…
हैपी ऐनिवर्सरी

14.आपकी यह जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में हमेशा बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन हर पलआप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की ढेरो शुभकामनाएं

15.आँखों में नमी तुमसे है होठों पे हसी तुमसे है
दिल में धड़कन तुमसे है साँसों में साँस तुमसे है…
हैप्पी अनिवर्सरी माय लव

16.मेरे प्यारे दीदी और जीजू सबसे खूबसूरत जोड़ी को
मेरी और से शादी के सालगिरह
की हार्दिक शुभकामनाएँ एव ढेरों बधाई।
Happy marriage anniversary

17.शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते है,
आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,
जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे।

18.आपका प्यार सारी उम्र ऐसे ही
बना रहे आप ऐसे हमेशा मुस्कुराते रहे…
Happy Anniversary


19.भगवान आपको और आपके परिवार को
सुख्य समृद्धि से जोड़े रखे और दिन प्रतिदिन
तरक्की की और ले जाए। आपको
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy marriage anniversary

20.आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को
कितनी ख़ूबसूरती के  साथ संवारा है
शादी की यह  सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बहुत ही प्यारा है।
!!शादी की सालगिरह मुबारक!!

21.आपके आने से हमारी ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है…
दिल में बसती है जो आपकी सूरत है…
कवी भूलकर भी हमसे दूर न होना हमको हर कदम पर आपकी ज़रूरत है…
हैप्पी अनिवर्सरी

22.ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

anniversary wishes for wife in english

23.आप दोनों को शादी की सालगिरह
मुबारक हो आप दोनों
को भगवान हमेशा खुश रखें
शादी मुबारक
Happy marriage anniversary 

24.निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं
खुदा हज़ार खुशियां दे आपको
हैप्पी एनिवर्सरी

25.आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।

26.बहुत बहुत मुबारक हो आपको ये समां
बड़ा नायाब लग रहा होगा आज जहाँ
ढेरो खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग
रास आये आपको सालगिरह के हर रंग।

27.ज़िन्दगी के हर मोड़ पे आप दोनों का साथ
ऐसे ही बना रहे दिल से दुआ है
हमारी ऑय जोरि हमेशा सलामत रहे…
हैप्पी अनिवर्सरी


28.जीवन की बगियां हरी रहें,जीवन
में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं
ही बनी रहें,सौ सालों तक यूं हीं सजी रहें।
Happy marriage anniversary

29.कैसे कहूँ कि अपना बना लो मुझे,
बाहों में अपनी समा लो मुझे,
बिन तुम्हारे एक पल भी कटता नहीं
आ कर एक बार मुझसे चुरालो मुझे।
Happy marriage anniversary 

30.हर मुश्किल में साथ एक-दुरसरे को पायें;
हँसते-हँसते जिंदगी सवारे;
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम;
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम !
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!
Happy marriage anniversary

31.जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे
सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे
हैप्पी एनिवर्सरी

32.आप दोनों हमारे अजीज है !
जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है !
सालगिरह मुबारक !

मैरिज एनिवर्सरी मैसेज इन हिंदी

33.दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे
हैप्पी एनिवर्सरी

34.ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!

35.दुश्मनों में भी कई दोस्त मिला करते हैं
कांटों में भी कई फूल किला करते हैं
हमको कांटा समझकर कभी छोड़ ना देना
कांटे ही हमेशा फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं।
हैप्पी एनिवर्सरी।।

36.निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको…
खिलता हुआ फूल खुश्बू दे आपको…
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं खुदा हर खुशियाँ दे आपको…
सालगिरह मुबारक

37.आप दोनों हमारे अजीज है! जो खुशियों में रंग भरते हैं!
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे!
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं.
.हैप्पी अनिवर्सरी


38.सालगिराह मुबारक
थामे एक-दूज का हाथ, बना रहे आपना
साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ..
शादी मुबारक

39.सालगिरह में केया दे आपको ऑय हमको मालूम
नहीं पर ज़िन्दगी भर साथ निवाने का वादा जरुर देंगे आपको
हैप्पी अनिवर्सरी

40.इस शादी की साल गिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हों,
ना आप कभी रूठे, ना वो कभी रूठे,
थोड़ी सी नोक झोक और ढेर सारा प्यार हो…
वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं।


41.इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है।
आंखें तो सबकी एक जैसी होती है।
पर सबके देखने का अंदाज अलग होता है।
शुभकामना सन्देश
Happy marriage anniversary

42.आप दोनों का प्यार दिनों दिन
बढ़ता ही रहे खशियां आपके
जीवन में बढ़ती रहे
आप दोनों को शादी की सालगिरह
मुबारक हो।
Happy marriage anniversary

वेडिंग एनिवर्सरी विशेस फॉर husband इन हिंदी

43.जीवन की बगियां हरी रहें,जीवन
में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं
ही बनी रहें,सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
Happy marriage anniversary

44.हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
!!! सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !!!

45.फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको
हैप्पी एनिवर्सरी

46.विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

47.खुदा करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ;
आपका रिश्ता मोहब्बत का छुए नया आकाश;
आगामी जीवन भी रहे आपका सुखमय;
घर में हो खुशियों का वास;
महके जीवन का हर एक पल, जैसे हर दिन हो कोई त्यौहार।
सालगिरह की बहुत बहुत शुभ कामनायें।

48.आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई….
साथ रहे आप दोनों हमेशा..
.शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।

49.आप दोनों के को भगवन ने बड़ी दुआओं से नवाजा है…
खुशियाँ आपके कदम चूमे ऑय दुआ है हमारी…
शादी की सालगिरह मुबारक हो

50.आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक हो
भगवान हमेशा तुम दोनों को
खुश और स्वास्थ्य रखें।
Happy marriage anniversary

51.हर कदम पर रहे तुम दोनों का साथ
मुश्किलें जितनी भी आये ज़िन्दगी में
थाम के रखना इक दूजे का हाथ
शादी की सालगिरह मुबारक हो


52.आप दोनों की जोड़ी
सदा सलामत रहे,प्यार विश्वास
समर्पण हमेशा बढ़ता रहे।शादी मुबारक
Happy marriage anniversary

वेडिंग एनिवर्सरी विशेस फॉर वाइफ इन marathi

53.है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
!!सालगिरह मुबारक!!

54.सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

55.खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा,
!!हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ!!

56.जिंदगी का हर एकपल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर एक लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छूकर कभी न गुजरे;
खुदा ऐसी जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

57.न कोई पल सुबह और न कोई पल शाम हैं,
हर पल हर लम्हा आप ही के नाम हैं,
इसे केवल शायरी न समझ लेना,
ये हमारी तरफ से आपको हमारे प्यार का पैगाम हैं!!
||शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं||

58.ना कवी मुस्कराहट आपके चेहरे से दूर हो…
आपकी हर दुआ खुदा को मंजूर हो…
कवी खफा न हो आप एक दूसरे से…
शादी की सालगिरह मुबारक हो

59.दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे!!
हैप्पी अनिवर्सरी!!

60.शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।
हैप्पी अनिवर्सरी!!

61.ना चाहा था कभी कुछ तुम्हें
चाहने से पहले तुम मिल जो गए,
खवाइशें पूरी हो गई….
शादी की सालगिरह मुबारक हो

62.ज़िन्दगी हर खुसिया मेरे माँ बाबा को मिल जाये मेरी हर दुआ बस उन्हें लग जाये…
सारी उम्र जिनको देखा साथ उनका सफ़र बस उन्ही चलता जाये…
हैप्पी अनिवर्सरी


63.सबके दिलो में एहसास अलग हीता है
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है।
आंखें तो. सबकी एक जैसी होती है।
पर सबके देखने का अंदाज अलग होता है
शुभकामना सन्देश
Happy marriage anniversary 

64.ज़िन्दगी की हर सुबह आपकी फूलो सी महकती रहे…
हर साल आपकी खुशियों से चहकती रहे…
Happy Anniversary

wedding anniversary wishes to wife on facebook


65.सबके दिलो में एहसास अलग हीता है
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है।
आंखें तो. सबकी एक जैसी होती है।\
पर सबके देखने का अंदाज अलग होता है
शुभकामना सन्देश
Happy marriage anniversary 


66.दिन -ब -दिन यूँ आपका प्यार बढ़ता रहे
दीया और बाती के जैसे साथ निभाते रहे
कदम से कदम मिला कर चले संग एक दूसरे के
खुदा करे ये जोड़ी हमेशा ऐसे ही मुस्कुराती रहे
शादी की पहली वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं.

67.आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है
हैप्पी एनिवर्सरी माय लव

68.रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र !!

69.आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…
!!सालगिरह मुबारक!!

70.शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाई;
प्यार और विश्वास की है ये कमाई;
खुदा करे आप दोनो हमेशा ख़ुश रहे;
आदर, सम्मान और प्रेम-प्रतिष्टा सदा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी

71.बादल बहुत गरजा मगर बरसात नहीं आई,
दिल ज़ोर से धड़का मगर आवाज़ नहीं आई,
सालगिरह का दिन बगैर हिचकी के गुज़र गया,
लगता है आपको हमारी याद नहीं आई

72.तूफ़ान में कश्तियों को किनारे मिल जाते हैं,
दुनिया में लोगों को सहारे मिल  जाते हैं,
जहाँ में सबसे प्यारी है ज़िन्दगी,
कुछ लोग इस ज़िन्दगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।
हैप्पी एनिवर्सरी।

73.दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका।
सालगिरह मुबारक

74.आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे;
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठें;
यूंही एक होकर आप ये जिंदगी बितायें;
आप दोनों से खुशियाँ एक पल के लिए भी ना छूटें…
शुभ सालगिरह!

अपनी शादी की सालगिरह पर लेख


75.कुछ हाथ सिर्फ हाथ नही होते
होते हैं पूरी किताब अल्फाजों से भरे
मुकम्मल किताब और कुछ उंगलियाँ होती हैं .
शुभ सालगिरह!

76.हमें पता है कितने मुश्किल हालातो में इन्होंने हमको पाला हैं
हर दिन बचपन का खुश रखने कि ख्वाईश में निकाला है,
खुद़ के सपने धूमिल कर
इन्होने (माता-पिताश्री) हने संवारं है,
इनके चरणों की धूल मात्र से उन्जवल हुआ अंधियारा हैं ।
शादी सालगिरह मुबारक्।

77.आप दोनों के ज़िन्दगी का सफ़र बस खुनसुरत बना रहे
आप दो एक दोनों एक दूसरे से हमेशा ऐसे ही जुड़े रहे…
हैप्पी अनिवर्सरी

78.जीवन भर का बंधा ये बधन, प्यार भरा अहसास हो।
प्रेम मय उर में बसे छवि,मन में सुकून का वास हो।
जीवन सुंदर मधुर हो,संगीतमय पल का आगाज हो।
मेरी दुआओं की बारिश में, सुरीले सुर का साज हो।
सदियों की ये मुहब्बत यूँ ही चलती रहे
तेरी आँखों ,तेरे दामन में खुशियाँ पलती रहें
सालगिरह मुबारक साथी,
Happy marriage anniversary my wife.

79.ये रिश्ता और ये खुशियाँ सदा बरकरार रहे,
जीवन में कोई दुःख और गम न हो,
शादी की सालगिरह मुबारक है आपको,
सपनों की बुलंदिया कभी कम न हो!

80.लफ़्ज़ों में क्या तारीफ करूँ आपकी
आप लफ़्ज़ों में कैसे समां पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में सिर्फ तुम ही नज़र आओगे

81.चांद सितारों की तरह चमकता,
दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन।
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं !!

82.आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

83.दुआ करते हैं खुदा से हम यही साथ रहे,
प्रेम के इस रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाए,
माना ज़िन्दगी के रस्ते में कुछ कांटे भी मिलेंगे,
पर आप अगर साथ रहेंगे तो,
काँटों पर भी फूल समझ कर उनपे चलते रहेंगे।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी  शादी मुबारक

84.है जिंदगी माना दर्द भरी. .
फिर भी इसमें ये राहत है. .कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी. .
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
हैप्पी अनिवर्सरी जान

85.इस शादी की सालगिरह पर;
आपकी जोड़ी की सलामती के लिए दिल से दुआ देते हैं;
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग;
दुनिया में बहुत कम होते हैं।
शुभ सालगिरह।

86.ये जहां जिसे नींद कहती है,
न जाने वो क्या चीज़ होती है,
आँखों को तो हम भी बंद करते हैं,
लेकिन वो आपसे मिलने की तरकीब होती है.
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।

87.जन्मो-जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


88.मिलते मिलाते अपने सुर ताल
देखो बीत गया एक और साल
चाहे रहे पास या रहे दूर कभी
तुझे मेरा और मुझे तेरा ख्याल
समझा है जिंदगी का हिसाब यही।
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


89.हर कदम पर रहे तुम दोनों का साथ
मुश्किलें जितनी भी आये ज़िन्दगी में
थाम के रखना इक दूजे का हाथ।।
।शादी की सालगिरह मुबारक हो।।

90.आप दोनों की जोड़ी यूँही बानी रहे
खुदा से यही दुआ है कि
कभी तुम्हारी झोली में खुशियों की कमी न रहे
आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये।

91.फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।

92.बहुत बहुत मुबारक हैं ये समां,
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटों एक दूरे के संग,
खुदा खुशियों से भरे आपके जीवन में हर सुनहरा रंग…

93.ज़िक्र हुआ जब उपरवाले की रहमतो का,
हमने अपने आप को सबसे खुश नसीब पाया,
तमन्ना थी इक प्यारा सा दोस्त पाने की,
खुदा खुद ही दोस्त बनकर चला आया.
सालगिरह बहुत बहुत मुबारक।

94.हमसफर का जब हमारे पास साथ है तो फिर क्या बात है,
इस हसीं सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे,
और भी खुबसुरत बने रिश्ता आपका, आता रहे ये पल आपकी जिन्दगी में बार-बार,
बहुत-बहुत मुबारक हो आपको आपके शादी की सालगिरह बारम्बार!!
शादी की सालगिरह मुबारक।

95.घर में वैभव-लक्ष्मी का वास रहे,
सर पे गुरुजनों का सदा आशीर्वाद रहे.
स्वर्णाक्षरों में अंकित आपका इतिहास रहे..
विवाह वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई.

96.शादी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये ईश्वर
आप लोगो को सदैव जीवन पथ पर अग्रसर रखे
व् सफल बनाये व् आपके जीवन में युही खुशिया भरता रहे।।
विवाह वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई.

97.आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है
हैप्पी एनिवर्सरी माय लव

98.आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये।
भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे,
और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए।
हैप्पी एनिवर्सरी माय लव

I hope you liked the best collection of 101+ Happy anniversary wishes for your wife in Hindi.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *