Here we have the best collection of Comedy Shayari in Hindi.
Share these amazing Hindi Comedy Shayari with your Friends and Family.
1.रंग और नूर से भरी शाम हो आपकी,
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी,
इस ज़िन्दगी में बस एक ही आरजू है हमारी,
कि बंदर से ऊँची छलांग हो आपकी।
2.ना रखो ज़रूरत सितारों की
ना खुवाइश रखो फालतू यारों की
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा
जो वाट लगा दे हजारों की |
3.जब दरवाजा खोलने गये तो चेहरे पर हसी थी,
दरवाजा खोला तो आँखों में आँसू दिल में बेबसी थी,
ज्यादा मत सोच पगले,
मेरी ऊँगली दरवाजे में फंसी थी,|
4.अर्ज किया है…
खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था,
खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था,
वाह वाह… फिर रास्ते में जा कर देखा…
तो खिड़की पर कोई नहीं था।
5.दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो
अगर हो गई तो उसे खोने मत दो
और अगर दोस्त है सबसे प्यारा तो
उसे चैन की नींद सोने मत दो |
6.दोस्तो हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें हम उन्हें, वो हमें हम उन्हें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।
7.सितम ढाने की भी हद होती है
पास ना आने और रूठ जाने की भी हद होती है
एक डेट तो कर ले जालिम
पैसा बचाने की भी हद होती है |
8.ए खूबसूरत हसीना,
तू सिर्फ सवाल नहीं एक पहेली है,
और जिसपे हम लाइन मारते हैं,
वो तू नहीं तेरी सहेली है।
9.न वफ़ा का ज़िक्र होगा,
न वफ़ा की बात होगी,
अब मोहब्बत जिस से भी होगी,
राखी के बाद होगी।
10.फिजाओं के बदलने का इंतज़ार मत कर
आँधियों के रुकने का इंतज़ार मत कर
पकड़ किसी को और फरार हो जा
पापा की पसंद का इंतज़ार मत कर |
11.इश्क में ख्याल बहुत है इश्क के चर्चे बहुत है
सोचते है हम भी करले इश्क पर सुना है इश्क में खर्चे बहुत है |
12.और भी चीजें बहुत सी लुट चुकी है दिल के साथ
ये बताया दोस्तों ने इश्क फरमाने के बाद
इसलिए कमरे की एक एक चीज़ चेक करता हूँ
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद |
13.चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी
दोनों मिलने लगे चोरी चोरी
चूहा बुलाया आओ खेलें आँख मिचोली
बिल्ली चूहे को खा कर बोली. Jaanu Sorry
I Hate Love Story
14.मैंने कहा दिलरुबा उसने कहा पैसे दिखा
मैं बोला पैसा नहीं है उसने कहा कैसे नहीं है
में कहा महेंगायी बहुत है उसने जा फिर तो मेरा भाई है |
15.इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है।
16.हमने चूम लिया जमीन को जहाँ पर उसने पैर रखे
और वो बेवफा हमारे घर आके बोली
चाची तुम्हारी बेटा मिटटी खाता है |
17.न वफ़ा का ज़िक्र होगा,
न वफ़ा की बात होगी,
अब मोहब्बत जिस से भी होगी,
राखी के बाद होगी।
18.अर्ज किया है…
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है,
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है,
टाटा नमक इस्तेमाल करो,
क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है।
19.जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए,
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए,
इस से पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए।
20.दुनिया चाहे हो जाए हमसे खफा
हम तुमसे ही प्यार करेंगे.
हम किसान है, आलू बेचकर
प्यार का इजहार करेंगे.
21.तेरे बिना चल भी ना पाऊँगी.
तेरे बिना संभल भी ना पाऊँगी.
लगड़ी है क्या तू.
22.जब मै कहने गया था.
दिल से दिल की बाते.
तो हडबड़ा कर.
गिर गया था कीचड़ पर साले.
वो मुझे देख कर.
पहचान नहीं पाई.
उसने कोई पागल समझ कर.
मेरी कर दी कुटाई.
23.प्यार एक सदमा है धोंको की रवानी है
ज़िन्दगी और कुछ नहीं
बस एक्स और Next की कहानी है |
24.ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो,
फासले कम करो दिल से दिल मिलाते रहो,
दर्द कैसा भी हो कोई ग़म न करो,
आयोडेक्स खरीदो और लगाते रहो।
25.सितारों की रोशनी चाँद से कम निकले.
तुझे देखते ही हस हस के मेरा दम निकले.|
26.कदम -कदम पर हवा की आहट का ध्यान रखना,
मुश्किल समय में भी इस दोस्त को याद रखना,
हमारी यादों की खुशबू जरूर आएगी,
तुम बस अपनी नाक साफ़ रखना।
27.फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार का पहला जाम हो तुम
और क्या कहें सनम तेरे बारे में
खर्चे का दूसरा नाम हो तुम |
28.सितम ढाने की भी हद होती है
पास ना आने और रूठ जाने की भी हद होती है
एक डेट तो कर ले जालिम
पैसा बचाने की भी हद होती है |
29.तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी।
30.आप मुस्कुराते भी खूब हो फिर,
आप दूसरा शर्माते भी खूब हो.
दिल तो चाहता है आपको दावत पे बुलाऊ,
मगर सुना है आप खाते भी खूब हो.
31.उसने कहा क्यों मुझे टूट कर चाहा.
मैंने कहा दिमाग से खाली थी और कोई बात नही.
32.ए खूबसूरत हसीना,
तू सिर्फ सवाल नहीं एक पहेली है,
और जिसपे हम लाइन मारते हैं,
वो तू नहीं तेरी सहेली है।
33.मेरी गैरत को क्या ललकारेगा जमाना,
A फॉर Apple B फॉर Banana।
34.मसेंजर पर बात कर के उनसे हमारी नीद उडी.
सामने मिली तो वजन था 75 और नाम था पंखुड़ी.
35.वो केहेती है तुमको तो कोई भी लड़की पसंद करेगी कहो तो मैं पटा दूँ ,
36.मैंने कहा तुम ही पट जाओ तो बोलती है भैया को बता दूँ।
37.बहुत मस्त हो तुम लोगो की नजरो से बचके रहो.
आँखों में काजल के साथ, गले में भी निम्बू मिर्ची
की माला लटकाया करो.
38.दूर से देखने में बहत सुन्दर लग रही थी, जब पास जाके देखा तो बेहोस दो दांत ही नहीं थी.
39.दोस्तो हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें हम उन्हें, वो हमें हम उन्हें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।
40.मिलने बुलाया तुझे तू नहीं आई तेरे इन्तजार में साम हो गया,
पेहेले क्या था मैं यार तेरे चक्कर में बेनाम हो गया.
41.केहेते हैं लड़की के छोड़ जाने के बाद लोग शायरी लिखते हैं.
कही तुम ने भी छोड़ दिया तोह सोचा हम भी लिखना सीखते है..
42.तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे,
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे,
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे,
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे।
43.पहेली बार मिलने वाले थे हम मैं भी थोड़ा बन ढन के गया ब्लैक पेंट और
व्हाइट शर्ट पेहेन के, उड़ गए होस जब लड़की आई हॉट टी शर्ट और मिनीस्कर्ट पेहेन के.
44.तेरी दुनिया में कोई गम न हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हों,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो सनी लिओने से कम न हो।
45.धोखा मिला जब प्यार में हमें,
ज़िंदगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी।
46.तुमको देखेगे सितारे तो स्याह मंगेगे.
और प्यासे तेरी जुल्फों से घाटा मांगेगे.
अपने कंधे से दुपटे को ना सरकने देना.
वरना बूढ़े भी जवानी कि दुआ मांगेगे.
47.पहेली बार मिलने वाले थे हम मैं भी थोड़ा बन ढन के गया ब्लैक पेंट और व्हाइट शर्ट पेहेन के,
उड़ गए होस जब लड़की आई हॉट टी शर्ट और मिनीस्कर्ट पेहेन के.
48.पेहेली बार मिले थे हम वो जाते जाते मेरा सारा ध्यान ले कर चली गई,
म्यासेज में कहा की तुम्हे किस करना था भूल गया तोह पलट कर फ्लाइंग किस दे कर चली गई.
49.तेरी दुनिया में कोई गम ना हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो सनी लिओनी से कम ना हो।
50.मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी,
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जाएगा,
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर,
तो शाम की सब्जी का इंतज़ाम हो जाएगा।
51.जिंदगी की राह में अकेले चला जा रहा हूं..,
खूब खिलाया उस बेवफा को पिज़्ज़ा इसलिए..,
आज खुद भीख मांग कर खा रहा हूं.
52.यह जो तेरी याद में मेरे दिल मैं है उसे दिल से मिटा दूंगा..,
अगर तूने दिया मुझे प्यार में धोखा..,
तो तेरी छोटी बहन को पटा लूंगा.
53. कुछ तो था उनकी जुल्फों में..,
ना जाने हमेशा क्यों अकेले में से सहलाती थी..,
1 दिन छुप कर देख लिया हमने..,
तब पता चला कमीनी अपनी बालों से जुएं निकालकर खाती थी.
54. आंखों में आंसू और चेहरे पर नमी हैं..,
सांसो में बेचैनी दिल में बसी हैं..,
पहले क्यों नहीं बताया यार..,
दरवाजे में तेरी उंगली फंसी है.
55. पति-
हमें तो अपनों ने ही लूटा,गैरों में कहां दम था..,
हमारी कश्ती वहां डूबी, जहां पानी कम था
पत्नी-
तुम तो थे ही गधे, तुम्हारी अकल में कहां दम था..,
वहां कश्ती लेकर ही क्यों गए, जहां पानी कम था.
देखा है तेरे आगे शर्मा कर फूलों को मर जाते हैं..,
यह पूरी दुनिया को घायल करने वाले..,
तुम क्यों नहीं रोज नहाते.
56.आसमान में काली घटा छाई है,
आज फिर तूने गर्लफ्रेंड से मार खाई है,
मगर इसमें तेरी गलती नहीं है दोस्त,
तू शकल से लगता कालू हलवाई है।
57.वो आँख बड़ी ही प्यारी थी.
जो उसने मुझे मारी थी.
हम तो मुफ्त में लूट गये यारो.
हमें नही पता था की उसको,
बाबा रामदेव वाली बीमारी.
58.उसे आई लव यू केहेने गया था उसके साथ में लड़का देखा लगा की है उसका सैंया,
जिसको बना दिया था उसका सैंया वो तो निकला उसका दूर का भैया।
59.ना जाने वो हमसे क्या छुपाती थी,
कुछ था जरुर उसके प्यारे से होंठो पे,
मगर ना जाने क्यों हमसे शर्माती थी,
जब मुह खुलबाया तब जाकर मालूम हुआ,
साली चुप-चाप पान मसाला चबाती थी।
60.सोच के आया था आज तो तुझे आई लव यू कहुंगा दोस्तों से जो किया था दावा,
पता नहीं तुझे देखके मुझे क्या होता है सामने आते ही निकल जाती है हावा |
61.मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा?
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा?
ऐ-खुदा, मेरे दोस्त को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी पे “लुंगी डांस” कौन करेगा |
62.सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये,
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये,
ताजमहल न बनाईये महंगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये।
63.जनाब क्यान्टिन में आराम फरमा रहा था मैं लड़की हो के उसे परपोज़ करदी वो लड़का हो के सरमा रहा था |
64.मैंने उसे काहा तुमसे कुछ केहेना है आज मिलोगी केहेती है तुम बुलाओगे क्या,
मिलने के बाद कहा आई लव यू मैं तुमसे बहत प्यार करता हूँ तुम्हारे लिए कुछ भी करसक्ता हूँ तो केहेती है बाबा बस करो रुलाओगे क्या।
65.बातें तो ऐसे करती थी जैसे मेरे लिए कुछ भी कर जायेगी, सोंचा नहीं था आई लव यू का जवाब देने के लिए इतना भाव खायेगी।
66.वो आया था मुझसे कुछ कहने गुलाब उसके हाथ में था,
बेचारा उल्टे पाओ लौट गया क्यों की भाई मेरे साथ में था।
67.लड़की को समझना मुश्किल है बाबा मेरी शिकायत दूसरों से करती रेहेति है,
अर्सों हो गए प्यार से बात किये हुए पता नै क्यों मुझसे हमेसा लड़ती रेहती है।
68.उसे कॉफ़ी शॉप लेके गया हाय फाई वो भी ऐसा वैसा नहीं
माजा तो तब आया यार जब बिल देने के लिए जेब में पैसा नहीं।
69.जब होता है तुम्हारा दीदार,
दिल धड़कता है बार-बार,
आदत से मजबूर हो तुम,
न जाने कब मांग लो उधार।
70.उस्से इतना प्यार करता था की उस्का नाम दिल पे लिखाया, दिल के टुकड़े टुकड़े होगये जब उसने आई लव यू के बदले चप्पल दिखाया।
71.प्यार तो हमें भी करना था।पर कुछ ख़ास नहीं हुआ।
।ताजमहल तो हमें भी बनना था।पर अफ़सोस के लोन पास नहीं हुआ।।
72.आज-कल तुम मुस्कुराती बहुत हो,
मेरे दिल को भाती बहुत हो,
दिल करता है ले जाऊँ तुम्हे डिनर पर,
पर सुना है तुम खाती बहुत हो।
73.पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ए खुदा।बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे।।
74.ज़िन्दगी अपनी मस्ती में जिया करो,
इश्क़ बहुत बुरा है न किया करो,
तुम अपना पूरा ध्यान कैरियर पर मोड़ दो,
इश्क़ और अपनी गर्लफ्रेंड को, मुझ पर छोड़ दो।
75.लड़का भी क्या करे बेचारा मेकअप में सुन्दर लगती है पसंद कर जाता है.
मजा तो तब आता है जब बिना मेकअप देख डर जाता है.
76.उन से प्यार हुआ क्यों की वो थी खूबसूरत बड़ी इजहार करदिया तो होश ठिकाने आगये जब एक जोर की गाल पे पड़ी.
77.तेरी दुनिया में कोई गम ना हो।तेरी खुशियाँ कभी कम न हो।।
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे।जो सनी लिओनी से कम ना हो।।
78.मसेंजर पर बात कर के उनसे हमारी नीद उडी.
सामने मिली तो वजन था 75 और नाम था पंखुड़ी.
79.इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना।अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना॥
अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा।
तो आ कर मेरे घर की सफाई कर देना।।
80.जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो।कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो।।
वो तो घायलों को लेकर जाती है।और तुम घायल कर के जाती हो॥
81.क्या बताऊँ यारों कैसी लगी है उसकी लत, लगती भी क्यों नहीं लड़की है ही उतनी खूबसूरत.
82.कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।
83.ये जो लड़कियों के बाल होते हैं,
लड़कों को फ़साने के जाल होते हैं,
खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा,
तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं।
84.फिजाओं के बदलने का इंतज़ार मत कर।
आँधियों के रुकने का इंतज़ार ना कर।।
पकड़ किसी को और फरार हो जा।
पापा की पसंद का इंतज़ार ना कर॥
85.आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कडकती काली रात होगी,
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी।
86.प्यार में लोग चाँद तारों के गाने गाते है. पता नै क्यूँ मैं तो नहीं ला पाया क्या वो सच में लाते है?
87.तुमको देखेगे सितारे तो स्याह मंगेगे.
और प्यासे तेरी जुल्फों से घाटा मांगेगे.
अपने कंधे से दुपटे को ना सरकने देना.
वरना बूढ़े भी जवानी कि दुआ मांगेगे.
88.अर्ज़ किया है…।बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है।गौर फरमाइएगा…।
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है।
अच्छी तभी लगती है जब दूसरे की होती है।
89.आज का ज्ञान:-जन्म और मृत्यु ईश्वर के हाथ में है..।इंसान के हाथ में सिर्फ मोबाइल है॥
90.अर्ज किया है-
तुम से नज़र मिलाते ही,
भड़क उठे मेरे दिल में,
मोहब्बत के शोले,
ओले ओले ओले, ओले ओले।
91.इश्क के चर्चे बहुत हैं दोस्तों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
इश्क करने से पहले जान लेना,
इसमें खर्चे बहुत है दोस्तो।
92.उम्मीदों की शमा दिल में मत जलाना,
इस जहां से अलग दुनिया मत बसाना,
आज बस मूड में था तो मैसेज कर दिया,
पर रोज इंतज़ार में पलके मत बिछाना।
93.याद रख कर मेरी दोस्ती को तुमने,
मेरी जिंदगी पर एहसान कर दिया,
मेरे मोबाइल में ये आखिरी रुपया था,
ले वो भी तेरे नाम कर दिया।
94.धोखा मिला जब प्यार में हमें।जिंदगी में उदासी छा गयी।।
सोचा था प्यार करना छोड देंगे।पर जब देखा आज मोहल्ले में तो दूसरी आ गयी॥
95.तुम सा कोई दूसरा जमीन पर हुआ,
तो रब से शिकायत होगी,
एक को तो झेला नहीं जाता,
दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी।
96.दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने।प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने।।
होती है कितनी तकलीफ लड़की पटाने में।ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने॥
97.असमान में काली घटा छाई है,
आज फिर तूने गर्लफ्रेंड से मार खाई है,
मगर इसमें तेरी गलती नहीं है दोस्त,
तू सकल लगता कालू हलवाई है।
98.वो कहती है अपने भाइयों से।मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो।
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना।पहले इसे कुत्ते की तरह घसीटो।
99.खुद का बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है,
किसी और का रोये तो सर में दर्द होता है,
खुद की बीवी रोये तो भी सर में दर्द होता है,
किसी और की रोये तो दिल में दर्द होता है।
100.अर्ज किया है…
वह तुमको Dp दिखाकर बेवकूफ बनाएगी,
पर तुम आधार कार्ड पर मांगते रहना।
101.दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे,
कोशिश रहेगी तुझे न सतायेंगे,
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना,
गिन भी न पाओगे इतने “थप्पड़” लगाएंगे।
102.काश प्यार का इन्शुरन्स हो जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता.
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना,
बेवफाओं पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता।
103.जब जब बादल दिखे आपकी याद सताई
जब झूम के बरसा भादों आपकी याद सताई
जब जब मै भीना मुझे आपकी याद सताई
मेरे यार क्या करू तूने छतरी नहीं लौटाई |
104.मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।
105.तेरी लाइफ में कोई गम ना हो
तेरी मुस्कान कभी ना हो
ऊपर वाला तुझे वो आइटम दे
जो कैटरिना से कम ना हो |
106.दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है कितनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।
107.जब तुम सफेद ड्रेस में बिंदी लगाती हो
माँ कसम एम्बुलेंस लगती हो
वों मरीजों को लेकर जाति हो
तुम मरीज बना देती हो
108.अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद।
109.ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है,
तो किसी के लिए प्यार का एहसास है,
हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है,
क्यूँ की की रोज़ बदलती हमारी मुम्ताज़ है।
110.दिल में आंसुओं के मेले हैं,
तुम बिन हम बहुत अकेले हैं,
सब कुछ छोड़कर एसएमएस करते हैं,
देखो हम कितने वेल्ले हैं।
111.ताज किसी के लिए बेहद ख़ास है
किन्ही के प्यार का ये भगवान है
हमारे लिए तो ये महज बकवास है
क्योंकि रोज बदलती हमारी मुमताज है’
112.मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नहीं तुम्हे देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद,
खुदा माफ़ करे इतना झूट बुलवाने के बाद।
113.जब होता है तुम्हारा दीदार,
दिल धड़कता है बार-बार,
आदत से मजबूर हो तुम,
ना जाने कब माँग लो उधार।
114.न जाने कब कोई अपना रुठ जाये
न जाने कबकोई अश्क आँखों से छूटजाये
कुछ पल हमारे साथभी मुस्कुरा लिया करो ऐ दोस्त
न जाने कब तुम्हारे दांत टूटजाये |
115.हमेशा ज़िन्दगी में मुस्कुराते रहो,
हर इंसान को अपना बनाते रहो,
जब तक कोई कार वाली ना बने तुम्हारी गर्लफ्रेंड,
तब तक स्कूटर वाली से ही काम चलाते रहो।
116.उधर आप मजबूर बैठे हैं,
इधर हम खामोश बैठे है,
बात हो तो कैसे हो,
जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं।
117.पति – मुझे अजीब सी बीमारी हुई है
मेरी बीवी जब बोलती है तो मुझे सुनाई नहीं देता
हकीम – माशाल्लाह ये बीमारी नहीं
ये तुम पर खुदा की रहमत |
118.टीचर इतने दिनों से कहां थे
पप्पू सर बर्ड फ्लू हो गया था।
टीचर लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है, तुम्हें कैसे हुआ
पप्पू गुस्से में आपने इंसान समझा ही कब है रोजाना मुर्गा बनाते हो |
119.हंसी के लिए गम कुर्बान,
ख़ुशी के लिए आंसू कुर्बान,
दोस्त के लिए जान भी कुर्बान,
और अगर
दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाए तो,
साला दोस्त भी कुर्बान।
120.ए गुलाब अपनी खुशबू को
मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे,
यह सर्दी के मौसम में
अक्सर नहाया नहीं करते।
121.खयाल को आहट की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है,
तेरे बिन कोई कमी नहीं है ऐ दोस्त,
बस गली वाली जमादारनी उदास रहती है।
122.जब दुसरो को ट्रेन में बैठाने जाओ तो पूरा डब्बा ही हसीनाओ से भरा रहता है …
साला जिस दिन खुद बैठने जाओ सब 60+ वाले खुसड़ भरे मिलते है…..
123.कालेज की गलियो में अजीब खेल होता है,
क्लास के बहाने दिलो का मेल होता है,
नोट्स की जगह लव होता है,
इस लिए तो पप्पू हर साल फेल होता है।
124.उसकी बेवफाई की तो क्या
क्यों दिल अपने को सताते हो
दूसरी सेट कर लो
चलती करों उसको.
125.इंसान का दिमाग 24 घण्टे काम करता है …
वो सिर्फ 2 बार ही बंद होता है …
पहला exam के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय।
126.कुछ तो था उसके लबों पे
क्या मालुम हम से क्यों लज्जाती थी,
एक दिन हसी तो खबर लगी
कमबख्त वो गुटखा खाती थी.
127.आज के इस घुटन भरे माहोल में सिर्फ कस्टमर केयर वाली ही है
जो गरीब से गरीब आदमी से भी इज़्ज़त से बात
करके VIP वाली feeling देती है।
128.हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,
लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,
साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पड़के आया है।
129.मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।
130.तेरी बातो पे दिल हारू,
तुम्हारी सूरत पर प्राण वारू,
जिस दिन व्हाट्सऐप पे SMS नही आता आपका
मन करता है तुम्हेँ पटक-पटक के मारू.|
131.आँखों में आँसू चेहरे पर हँसी है,
साँसों में आहें दिल में बेबसी है,
पहले क्यों नहीं बताया यार कि,
दरवाज़े में ऊँगली फँसी है।
132.अर्ज किया है…
खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था,
खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था,
वाह वाह… फिर रास्ते में जा कर देखा…
तो खिड़की पर कोई नहीं था।
133.फेंस तेरा उतना ख़ास नहीं
तन पे तेरे दीखता मांस नही
मोहब्बत तुझसे क्या ख़ाक करू
कल सोकर उठेगा ये भी आस नही |
134.अर्ज़ किया है…
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है,
गौर फरमाइएगा…
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है,
अच्छी तभी लगती है जब दूसरे की होती है।
135.इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है।
136.दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो।
137.दुनिया मे ऐसा कोई व्यवसाय ही नहीं है, जो चले नहीं…
यदि आप #साँप बेचने की #दुकान खोल लोगे तो भी,
लोग ये सोच कर #खरीदेंगे कि . . .
चलो #पड़ोसी के घर में ही छोड़ देंगे…
इसी बहाने #पड़ोसन बाहर तो आएगी
I hope you liked the best collection of 101+Comedy Shayari in Hindi