Are you looking for the best Father Quotes in Hindi? Then here we have the best collection of The पिता पर कोट्स best Father Quotes in the Hindi Language with the font.
पिता पर कोट्स | Best Father Quotes in Hindi
- Shayari on Father in Hindi
- Emotional Quotes on Father in Hindi
- Miss u Papa Quotes in Hindi
- Quotes on Father in the Hindi Language
- Status for Father love in Hindi
- Father Day Quotes in Hindi
- Emotional Father-Daughter Quotes in Hindi
- Quotes on Father in Hindi
- Lines on Dad in Hindi
पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता…

सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा….
Shayari on Father in Hindi
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी माँ बाप के बिना गरीब होता है
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है….
पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता हैं,
लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपड़े झाड़ता हैं
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता हैं.
Emotional Quotes on Father in Hindi
पिता नीम के पेड़ जैसे होते हैं जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता हैं.

पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता
मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता ,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी , मेरी पहचान है पिता।
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको,
अपने आँसू छुपा के हँसाया हमको,
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको,
ले लेना जान जो हमने कभी रुलाया उनको…
Miss u Papa Quotes in Hindi
“पिता का गुस्सा, गुस्सा नहीं उनका प्यार होता है।

जिन्दगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हैं,
पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो…!!!
माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो.
“जो अपने दुःख छिपाकर अपने बच्चों की सारी इच्छाएं पूरी करे वो हैं पिता…
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है ,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है ,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है
“भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।
हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
Quotes on Father in the Hindi Language
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं।

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है
मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है
पिताजी साथ हैं, तो खुश हर पर्व है
आप कि कमी खलती है मुझे
ये खालीपन तड़पता है
बस यु ही यादे दिल मे समेट
ये वक़्त गुज़र जाता है
Status for Father love in Hindi
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है
वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये
जब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पता
तब याद आतें है मुझे अपने प्यारे पिता
Father Day Quotes in Hindi
उपर से तो सब मेरे अपने ही अपने है…
मगर आप की तरह अन्दर से कोई मेरे साथ नही

जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,
कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए,
युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
कोई भूल थी अगर मेरी तो एक दफा कहते मुझे
ऐसे अकेला छोड जाना कोई अच्छी बात नही
पिता उस ढाल की तरह है जो,
हमारे ऊपर उठने वाली,
हर तलवार को रोक लेते है।
“अपने परिवार को छाँव देने के लिए एक पिता धूप में जलाता है।”
“माता पिता ही अपनी संतान का चरित्र निर्माण करते हैं।”
“माता-पिता की जितनी जरूरत हमें बचपन में होती है, उतनी ही जरूरत उन्हें बुढ़ापे में हमारी होती हैं।”
Emotional Father-Daughter Quotes in Hindi
दुनिया में लाखों चलते है साथ में,
लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,
साथ है वो मेरे पिता है।

एक पिता सौ से ज्यादा शिक्षकों के बराबर होता है | – जॉर्ज हरबर्ट
पितात्व सबसे अच्छी बात है, जो मेरे साथ हो सकता है, और मुझे खुशी है
कि मैं अपनी आवाज को साझा कर सकता हूं । – द्व्यने वेड
कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,
जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,
किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।
माँ घर का गौरव तो पिता घर का अस्तित्वा होते हैं.
माँ के पास अश्रुधारा तो पिता के पास संयम होता है
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए
सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा
पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो,
लेकिन आपका प्यार और दुआ,
हर समय मेरे साथ चलती है,
लव यू पापा
“एक पिता ढाल बनकर खड़ा हो जाता है पर अपने परिवार पर दुखों की परछाई नहीं आने देता।”
“एक पिता अपने बच्चों के लिए सपने देखता है और उसे पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करता है।”
“जब माँ गुस्से से डांट रही थी तो पीछे से कोई हंसा रहा था। वो थे मेरे पापा।”
Quotes on Father in Hindi
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है, मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।

बस एक ही सहारा था, जिसके वजह से दुनिया में जीना सीखा और वो मेरा पापा था।
जिसका पापा अच्छा नहीं रहा हो, उसे अच्छा पापा बनना चाहिए.
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता उन्हें ही माँ – बाप कहते है।
पिता परमात्मा का दूसरा रूप है
मेरे पिता के कंधो से ऊची कोई जगह नहीं है
Lines on Dad in Hindi

“इस दुनियाँ में माता पिता का कर्ज सबसे बड़ा होता है जिसे कभी उतारा नहीं जा सकता।”
“मैं आज कितना भी कमा लूँ। पर संतुष्टि तो पापा के दिए उन सिक्कों से ही होती थी। ”
I hope you liked the best Father Quotes in Hindi | पिता पर कोट्स. If you know any other father Quotes in Hindi then let us know in the comment section below. We all wish you a very happy Father’s Day.
Leave a Reply