Here we have होली की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Holi Wishes in Hindi 2023. If you are looking for Holi Shayari, Status, Quotes and Wishes for your friends then here have 101+ Holi Wishes in Hindi 2023 | Status, Shayari, Quotes.
होली भारत में सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है। यह पूरे देश में बहुत उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है। होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन पड़ता है जो आमतौर पर मार्च में आता है। इस साल होली 21 मार्च को मनाई जाएगी। Check Happy Holi Images, Happy Holi Poems, Happy Holi Marathi Wishes, Happy Holi Wishes in Kannada and Holi Essay in Hindi here.
Holi ke baad Sabse bada Tyhaar Raksha Bandhan hai.
होली मूल रूप से दो दिवसीय त्योहार है जो ‘होलिका दहन’ से शुरू होता है। इस दिन, लोग खुले स्थानों में अलाव बनाते हैं और देवी होलिका की पूजा करते हैं। वे अलाव भी गाते और नृत्य करते हैं। अगले दिन को ‘धुलेती’ या ‘रंगों का त्योहार’ कहा जाता है। इस दिन लोग रंगों से खेलकर त्योहार मनाते हैं। वे एक दूसरे को रंगीन पाउडर और पानी से लिप्त करते हैं। त्योहार जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाता है और वे इसका पूरा आनंद लेते हैं।
Happy Holi Wishes in Hindi 2023 | Images HD | होली की शुभकामनाएं!
1.आज है होली मेरे गिरिधर,
रंग लो मुझे अपने प्यार में,
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझ में,
कोई देख ना पाए इस संसार में।
होली की शुभकामनाएं!

2.प्यार के रंग से भरो पिचकारीस्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारीये
रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोलीआपको एडवांस में हैप्पी होली।

3.रंग चढ़ा है दोस्ती का
आई है होली,
करेंगे ढेर सारी मस्ती
दोस्त भरेंगे खुशियों की झोली।

4.प्यार के रंग से भरो पिचकारी स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी ये रंग
ना जाने जात ना कोई बोली मुबारक हो आपको होली
Happy Holi Wishes in Hindi Text

5.उठाकर हाथों में पिचकारी,
कृष्ण जी के रंग से रंग दो दुनिया सारी।
Whatsapp के लिए Holi Wishes in Hindi Status

6.वो पानी की बौछार वो गुलाल की फुहारवो घरों से निकलना वो गलियों में घूमनावो दोस्तों की धूम वो गोविन्दाओं का हुजूमहो जाओ तैयार मचाने होली की धूम।होली की ढेरों शुभकामनाये।

7.पिचकारी की धार
रंग गुलाल की बौछार,
दोस्तों का है प्यार
मुबारक हो होली का त्यौहार।

8.ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है!

9.सुना हैं होली आ रही हैं, गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी कृष्ण जी गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं।

10.होली आती याद दिलाती,रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे भीगे गीत सुनाती,पिचकारी से रंग बरसाती,Happy Holi 2023!

11.दोस्त मेरे बड़े अच्छे हैं
प्यार से भरी है रंगों की पिचकारी,
देख कर मेरी दोस्ती
दुआ दे रही दुनिया सारी।

12.ऐसे मनाना होली का त्योहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, ये है मौका अपनों से गले मिलाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार..
Colorful Holi Greetings in Hindi

13.मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद,कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

14.रूठा है कोई तो उसे मनाओ,आज तो सारी गलती भूल जाओ,लगाओ दोस्ती का रंग आज सब को यारो,आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओHappy Holi 2023…

15.दिल मेरा दोस्तों के संग
उड़ने वाला परिंदा है
क्योंकि दोस्तों के होने से ही
तेरा भाई जिंदा है।
Happy Holi 2023
Happy Holi Text Messages in Hindi

16.तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी, ख्वाइशों से भरा हो हर पल…
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे… आपको आनेवाला हर पल…

17.रास रचाये गौकुल में कन्हैया,
होली में बन जाये रंग रसिया,
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे,
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारे।
होली की मंगल शुभकामनायें!

18.प्यार,सदभावना, स्नेह,दुलार,सम्पन्नता, मोहब्बत और सदाचार,इन सातो रंगो की आपके जीवन में हो बौछार,यह होली आपके जीवन में लाये सतरंगी बहार। होली की रंगीन शुभकामनाएं। हैप्पी हॉली 2023।

19.मैं जिंदा हूं क्योंकि
मेरे दोस्तों की जिंदादिली है,
खेलो कूदो नाचो क्योंकि
बुरा ना मानो होली है।

20.राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली।
Happy Holi Wishes in Hindi for Love

21.रंगो का त्यौहार है होली,
थोड़ी ख़ुशी मना लेना,
हम थोड़ा दूर है आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना।

22.बाहों में भरकर पूछा था उन्होंने कि,कौन-सा रंग लगाऊ तुम्हें,मैंने भी कह दिया कि,मुझे सिर्फ तुम्हारे होठों का रंग पसंद है। हॉली की शुभकामनाएं।
Holi Wishes for Family in Hindi

23.दोस्ती कभी खास लोगों से नहीं होती क्योंकि जिनसे हो जाती है, वो लोग ही खास बन जाते हैं। मेरे सभी दोस्तों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

24.राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली, मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली!
Holi Colorful Wishes in Hindi

25.पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोलीचाँद से उसकी, चांदनी बोलीखुशियों से भरे,
आपकी झोलीमुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली।
Happy Holi 2023

26.दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो हर चेहरे से गम और जिंदगी से दर्द को चुरा लेता है। Happy Holi to all my friends.
27.हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा।
28.हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा है ।
29.लाइफ में किसी के सच्चे यार होने का पता तभी चलता है,
जब आप किसी से far होते हैं। Happy Holy to Friends
30.खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए बिछडा हुआ मेरा प्यार
मुझे मिल जाए मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए हैप्पी होली
Happy Holi Quotes in Hindi
31.तू भेज रंग अपनी मोहब्बत के वंहा से,
हम भीगेंगे उन रंगो की बरसात में यंहा से।
32.गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
33.होली के रंग बिरंगी रंग मेरी दोस्ती को
बढ़ा रहे हैं। हैप्पी होली टू ऑल माय फ्रेंड्स
34.फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दिया होली को
बाकि हैं अभी कुछ दिन फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया हैप्पी होली
Holi Sms And Shayari in Hindi 2023
35.अपने हाथो से खुद को रंग लगा लेती हूँ,
तेरी गैर-मोजूदगी में यूँ ही होली मना लेती हूँ।
36.पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली
चाँद से उसकी, चांदनी बोली
खुशियों से भरे, आपकी झोली
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली।
37.जब दोस्तों के हाथ से अपने गालों पर रंग गुलाल लगता है
तभी होली खेलने का असली आनंद आता है। सभी यारों को होली मुबारक हो!!!
38.निकलो गलियों में बना कर टोली भिगा दो आज हर एक की
झोली कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो वरना निकल लो, लगा के रंग कह के
हैप्पी होली!!!
39.मुझ पर गिरते है,
रोज तेरी यादो के गुब्बारे,
मैं नहीं मानती साल में,
होली एक बार होती है।
40.चलो ना आज नामुमकिन को मुमकिन बनाते है,
होलिका के साथ उनकी यादो को भी जलाते है।
Holi Greetings For Instagram in Hindi
41.उनकी आंखों का काजल मुझ पर जो चढ़ा,
कसम से हर रंग मुझे बेरंग सा नजर आता है।
42.सोचा किसी को याद करेंअपने किसी ख़ास को याद करेंकिया जो हमने
फैसला होली मुबारक कहने कादिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें।
43.दिन नहीं कटता आसानी से
चाहे कर ली हर ख्वाहिश पूरी है,
यार दोस्तों के बिना
यह जिंदगी अधूरी है।
44.खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए
दिन का उजाला शान बन के आए
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए
45.इस बार होली तुम मेरे संग इस तरह मना लेना,
हमारा दिल है आपके पास,
थोड़ा सा गुलाल उस पर लगा देना।
46.रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
Happy Holi Wishes in Hindi hd
47.नहीं समझ पाएंगे लोग कि दोस्ती में
दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
यह महसूस तब होता है
जब वो दोस्त जुदा होता है।
Happy Holi to You My Friend
48.आज है होली मेरे गिरधर
रंग ले मुझे अपने प्यार में
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझमें
कोई देख ना पाए संसार में-Holi Wishes In Hindi
49.एक दुसरे से बिछड़ कर हम कितने रंगीले हो गये,
मेरी आँखे लाल हो गयी… और तेरे हाथ पीले हो गयें।
50.राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी,प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली,मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली।
Happy Holi Status in Hindi
51.यारों के बिना
अधूरी है जीवन की डायरी,
मेरे प्यारे दोस्तों के लिए
होली मुबारक शायरी।
52.रंगो की वर्षा,
गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणें,
खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।”
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
53.दोस्त बड़े सुहाने हैं
लगाते हैं होली के रंग,
पिचकारी से खेलते हैं
करते हैं ढेर सारी मस्ती उमंग।54.पूनम का चाँद, रंगों की डोली,चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली… मुबारक हो आपको ये होली।
55.जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है।
56.गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
Happy Holi Wishes in Hindi for Girlfriend
57.जो हर पल चलती रहे
वो जिंदगी कहलाती है,
जो किसी का साथ ना छोड़े
वो दोस्ती कहलाती है।
Wish you happy holi to Friends
58.चन्दन की खुशबू
रेशम का हार
फागुन की फुहार
रंगो की बहार
दिल की उमीदें
अपनों का प्यार
मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार
Holi Greetings For Girlfriend
59.इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता।
60.ये रंगो का त्यौहार आया है,साथ अपने खुशियाँ लाया है,हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,हमने सबसे पहले भिजवाया है…हैप्पी होली।
61.उड़ने दो रंगों को इस बेरंग जिंदगी में,
एक त्यौहार ही तो है जो हमें रंगीन बनाते है।
62.बसंत रितु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
63.दोस्त होते हैं बड़े कमीने
पर मजे हैं उनके संग जीने।
Wish you all Happy Holi
64.चन्दन की खुशबू
रेशम का हार
फागुन की फुहार
रंगो की बहार
दिल की उमीदें
अपनों का प्यार
मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार
65.मोहब्बत का रंग चढ़ा था इस फरवरी में,
लो होली के रंग में रंगने फागुन आ गया।
Happy Holi Wishes in Hindi Status
66.खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए !
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए !
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से !
काश वो आए, चुपके से गुलाल लगा जाए !
होली मुबारक!
67.होली का गुलाल हो रंगों की बहार होगुझिया की मिठास हो
एक बात ख़ास होसबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
68.मेरे दोस्तों के नखरे
छोरियों से ज्यादा है,
कमीने है बड़े पर उनके साथ
जीवन जीने का हमेशा है मेरा वादा।
होली मुबारक हो!!!
69.खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली
70.ये होली के मजे कुछ खास नहीं,
रंगना था जिन्हे वो पास नहीं।
71.लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको होली का त्यौहार।
72.खुशियों से भर दे ऊपरवाला आपकी झोली,आपके
जीवन को नये रंग दे ये होली। होली की हार्दिक शुभकामनाये।
73.निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली,
भिगो दो तुम आज हर लड़की की चोली,
हंस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो
नहीं तो निकल लो वहां से कहकर हैप्पी होली।
74.पूर्णिमा का चांद रंगों की डोली,
चांद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भरे आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी होली।
75.चेहरे को आज तक भी तेरा इंतज़ार है,
हमने गुलाल और को मलने नहीं दिया।
Holi Wishes in Hindi Shayari
76.गली में निकली है दोस्तों की टोली
सबके दिलों में जिंदा है जिंदादिल्ली,
हाथों में पकड़ी है पिचकारी लाल पीली,
अब करेंगे लोगों की होली रंग बिरंगी गीली।
77.वो पानी की बौछार
वो गुलाल की फुहार
वो घरों से निकलना
वो गलियों में घूमना
वो दोस्तों की धूम
वो गोविन्दाओं का हुजूम
हो जाओ तैयार मचाने होली की धूम।
होली की ढेरों शुभकामनाये।
78.तेरी मोहब्बत का रंग कुछ ऐसा है की,
अब और कोई रंग उस पर चढ़ता ही नहीं।
Short Holi Messages In Hindi
79.होली की मस्ती में झूम रहे मेरे सारे यार,
खूब कर रहे मस्तियां और
खूब बरसा रे एक-दूसरे पर प्यार।
80.स्नेह के रंगों से भरो पिचकारी, प्यार के रंगों से रंग दो दुनिया सारी।
ये रंग न जाने कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये Happy Holi!
Happy Holi Shayari in Hindi
81.उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते,
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते।
82.ना बोलूं मैं मेरे दोस्तों को
क्योंकि मेरे दोस्त मेरी जान है,
इस होली दुआ मेरी भगवान से
कि पूरे हो उनके हर अरमान है।
Happy Holi to Friends
83.खुशियां कभी न हो कम,
बिखरे होली के ऐसे रंग.
सदा खुश रहें आप अपनों के संग।
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं
84.रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी
कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार “हैप्पी होली”
Holi ki shubhkamnaye in hindi text
85.बांहो में भर कर पूछा था उन्होंने की,
कौन सा रंग लगाऊं तुम्हे,
मैने भी कह दिया की,
मुझे सिर्फ तुम्हारे होठो का रंग पसंद है।
86.एक दो तीन चार,
चेहरे पर रंगों की धार,
रंगो का त्यौहार हसीन है
क्योंकि मेरे संग है मेरे यार।
87.आ तुझे भीगा दें ज़रा
तुझे प्यार के रंग लगा दें जरा
करीब आये तेरे रंग लगाने
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा
88.आओ दोस्तों हम सभी मिलकर
फाल्गुन के गीत गाएं,
मेरी तरफ से सभी यार दोस्तों को
रंगो के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं।
89.मौसम बड़ा सुहावना है
बज रहा होली का गाना है,
दोस्तों के संग रहकर
जीवन में नई ऊंचाइयों को पाना है।
Best Whatsapp Holi Wishes in Hindi
90.खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए,
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए।
Happy Holi Wishes for Friends
91.पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
आपके जीवन को रंग दे ये होली।
होली मुबारक हो!
92.खुशियों से ना हो कोई दूरी
रहे ना कोई ख्वाइश अधूरी,
रंगों से भरे इस रंगीन मौसम में
लुभावनी हो आपकी दुनिया सारी।
Happy Holi My Friends
93.इस बार होली पे
तुम्हारी खुशबू मेरे साथ होनी चाहिए
ये होली दिल से खेलेंगे गुलाल से नहीं
तुम मेरे साथ हो या नहीं
इससे फर्क क्या पड़ता है
तुम्हारा ख्याल ही मेरे लिए बहुत है.
94.होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और उमंगो भरी शुभकामनायें।
हैप्पी होली!
95.इस बार होली पे
तुम्हारी खुशबू मेरे साथ होनी चाहिए
ये होली दिल से खेलेंगे गुलाल से नहीं
तुम मेरे साथ हो या नहीं
इससे फर्क क्या पड़ता है
तुम्हारा ख्याल ही मेरे लिए बहुत है…-Holi Wishes In Hindi
96.रंग है,भंग है, होली का उमंग है नया साल, नया हाल, नवल तरंग है तेरे होठों की छुअन से
खिला अंग-अंग है और कोई तमन्ना नहीं जब तू मेरे संग है Happy Holi My Love!
97.रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाये दुनिया सारी,
होली का रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामना है हमारी।
होली मुबारक हो!
98.दोस्त होते हैं साथ तो
ना याद आती कोई गोरी,
दोस्तों के दोस्तों के लिए
अलग ही होती है मेमोरी।
Happy Holi 2023
99.तुम जो साथ हो हर दिन मेरी तो होली है,
सात रंगों से भरी दुनिया मुझे लगती है,
तेरे प्यार के रंग में डूबके मुझको,
हसीं रंग भरी दुनिया की हर शाम लगती है…
100.कदम कदम पर खुशियां रहें,
गम से कभी ना हो सामना,
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों,
मेरी तरफ से होली की शुभकामना
Conclusion: Holi Wishes in Hindi 2023
होली दोस्तों और परिवार के साथ आने, उत्सव का आनंद लेने और निश्चित रूप से रंगों के साथ खेलने का समय है। हमें उम्मीद है कि आपको इस खास दिन के लिए छुट्टियों की शुभकामनाएं, उद्धरण, संदेश और शायरी मिली होंगी। इन अद्भुत हैप्पी होली हिंदी शुभकामनाओं को अपने प्रियजनों के साथ साझा करना सुनिश्चित करें और आपका दिन मंगलमय हो!
I hope you liked होली की हार्दिक शुभकामनाएं | Holi Wishes in Hindi 2023. Please share Holi Shayari, Status, Quotes and Wishes with your friends.
- 101+ Happy Independence Day Wishes In Marathi 2023 | स्वातंत्र्य दिनाच्या शुभेच्छा
- 104+ Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi 2022 | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ
- ಕನ್ನಡ Happy Raksha Bandhan Wishes in Kannada 2022 | ರಕ್ಷಾ ಬಂಧನದ ಶುಭಾಶಯಗಳು
- 101+ ಯುಗಾದಿ ಹಬ್ಬದ ಶುಭಾಶಯಗಳು | Happy Ugadi Wishes In Kannada 2022
- ಹೋಳಿ ಹಬ್ಬದ ಶುಭಾಶಯಗಳು | Holi Wishes in Kannada 2023
Leave a Reply