Looking for the best Maha Shivratri Wishes in Hindi? Then here are the selected Maha Shivratri wishes for your Family and Friends in Hindi.
1.सारा जग है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
2.अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का जय महाकाल महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
3.शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।
4.भोले शंकर जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें आपकी
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की बधाई
5.जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं। जय भोलेनाथ
6.सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।
7.शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
भोले का आशीर्वाद उसे जरूर मिलता है
8.कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय। तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय।। जय श्री महाकाल
9.भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की बधाई
10.शिव की महिमा है अपरम्पार,
करते हैं शिव सबका उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
आपको और आपके परिवार को
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
11.ॐ त्रियम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं! उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मोक्षिय मामृतात्!! ॐ नमः शिवाय
12.मेरे शिव शंकर हैं भोले नाथों के नाथ
बाबा अपने सभी भक्तों की हर मनोकामना पूरी करना
और उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना
जय शिव शम्भू भोले नाथ
13.शंकर की ज्योति से नूर मिलता है, भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है, शिव के द्वार आता है जो भी सबको फल जरुर मिलता है। शुभ शिवरात्रि
14.शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।
15.एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार
16.अद्भुत भोले तेरी माया अमरनाथ में डेरा जमाया नीलकंठ में तेरा साया तू ही मेरे दिल में समाया ॐ नमः शिवाय
17.बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
18.शिव की भक्ति
शिव की शक्ति
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको खुशियों की बहार मिले
19.दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूं मैं, इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हूं मैं !! हर हर महादेव
20.एक पुष्प एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार कर दे सबका उद्धार
महाशिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।
21.शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
जय भोलेनाथ
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
22.भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको, उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करें अपनी जिंदगी में खूब तरक्की, और हर किसी का प्यार मिले आपको!
शिवरात्रि की शुभकामनाएं!
23.मेरे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू हू तू
धूप दीप पुष्प क्या
मन करें जीवन ही अर्पण कर दूं
ऊं नम: शिवाय
Happy Mahashivratri 2022
24.कर्ता करे न कर सकै, शिव करे सो होय!
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय…
हैप्पी शिवरात्रि
25.
सारा जगत है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
26.जब जिंदगी बोझ समान लगे जब हर पल थका और हारा करूं महसूस एक चेहरा जो चुटकी में देता सुकून वो है महादेव तू
27.बाबा ने जिस पर भी डाली छाया,
रातों-रात उसकी किस्मत की पड़ रही छाया,
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही जो कभी किसी ने ना पाया.
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
28.शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी…किस्मत की काया मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में, जो कभी किसी ने भी न पाया Happy Mahashivratri 2022
29.है हाथ में डमरु और है काला नाक साथ है,
लीला जिसकी अपरम पर वो भोले नाथ!
हैप्पी शिवरात्रि
30.भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें
31.सुबह सुबह ले शिव का नाम शिव आएंगे तेरे काम ऊं नमः शिवाय Happy Mahashivratri 2022
32.भक्ति में है शक्ति बंधु, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक मै है जिसकी चर्चा, शिव जी का आज त्यौहार है..!!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
33.शिव की शक्ति
शिव का जाप
और खुशियों का संसार मिले
इस शिवरात्रि के उत्सव पर
आपको कामयाबी की नयी शुरुआत मिले
34.सारा जहां है जिसकी शरण में नमन है उन शिव जी के चरण में बने उन शिवजी के चरणों की धूल आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल. महाशिवरात्री की शुभकमनाएं!
35.भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं. महा शिवरात्रि की शुभकामनाए
36.सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस शिव जी के चरण में,
बने उस शिवजी के चरणों की धूल, आओ मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल.
Happy Maha Shivratri
37.पी के भांग जमा लो रंग जिन्दगी बीते खुशियों के संग लेकर नाम शिव भोले का दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई
38.महाशिवरात्रि के इस पर्व पर भगवान शिव और मां आदिशक्ति कि कृपया आप पर बनी रहे!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं..!!
39.शिव की महिमा अपरम्पार, शिव करते सबका उद्धार। उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें। ॐ नमः शिवाय
40.आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन शिव के चरणों में शीश झुकाने दोभोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो! महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई
41.शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं. शुभ शिवरात्रि के बहुत बधाई
42.महाशिवरात्रि के इस पर्व पर भगवान शिव और मां आदिशक्ति कि कृपया आप पर बनी रहे महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
43.आज है महाशिवरात्रि
करिये भोले भंडारी का जाप
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप
…महाशिवरात्रि की शुभकामनायें
44.शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है, महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
45.सौराष्ट्रे सोमनाथंच श्री शैले मल्लिकार्जुनम् ।
उज्जयिन्यां महाकालमोंकारममलेश्वरम् ॥
केदारे हिगवत्पृष्ठे डाकिन्यां भीमशंकरम् ।
वाराणस्यांच विश्वेशं त्र्यम्बंक गौतमी तटे ॥
वैद्यनाथं चिताभूमौ नागेशं दारुकावने ।
सेतुबन्धे च रामेशं घृष्णेशंच शिवालये ॥
एतानि ज्योतिर्लिंगानि प्रातरुत्थाय य: पठेत् ।
जन्मान्तर कृत पापं स्मरणेन विनश्यति ॥
महाशिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाऐं।
46.महाशिवरात्रि के इस पर्व पर
आप सभी पर भगवान् शंकर और माँ आदिशक्ति
की कृपा बनी रहे
Happy Mahashivratri Wishes to You and Your Family
47.भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें ना रहे जीवन में कोई भी दुख हर ओर फैल जाए सुख ही सुख महाशिवरात्रि की बधाई!
48.पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग. शुभ शिवरात्रि के बहुत बधाई
49.भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले
50.ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ. शुभ शिवरात्रि के बहुत बधाई…
51.अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का
काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
जय महाकाल
हैप्पी शिवरात्रि मित्रों
I hope you liked the Maha Shivratri Wishes in Hindi. Please share this Maha Shivratri Wishes for Your Family and Friends in Hindi.