51+ Mother Quotes in Hindi | माँ पर कोट्स हिंदी में

Author:

Published:

Updated:

Last Updated on September 23, 2023





Finding the perfect quotes for your mother can be hard.

We have collected the best collection of Mother Quotes in Hindi from all around the world to make it easy for you to find great Hindi quotes for your mother.

Here we have more than a hundred quotes which range from funny, inspirational and cute..etc. You will surely find something that fits your mother perfectly.

“एक माँ सबसे सच्ची दोस्त होती है, जब हम पर भारी और अचानक हमला होता है; विपत्ति समृद्धि की जगह ले लेती है; जब हमारे धूप में हमारे साथ खुशी मनाने वाले दोस्त; तब भी वह हमसे चिपट जाएगा, और उसके द्वारा प्रयास करेगा। अंधकार के बादलों को छिन्न-भिन्न करने के लिए तरह-तरह के उपदेश और परामर्श, और हमारे दिलों में शांति का कारण बनते हैं। “

माँ का दिल प्यार का ताना बाना हैनहीं…
शायद वो प्यार का एक समंदरहै…!
नहीं…वो उससे भी बढकर है!है ना ?

मुझे इतनी “ फुर्सत ” कहाँ थी
कि मैं तकदीर का लिखा देखता फिरता,
बस अपनी माँ की ” मुस्कुराहट ” देख कर समझ जाता था
की “मेरी तकदीर” बुलँद है ।

उम्रभर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चल बसी

Best Lines for Mother in Hindi

बचपन में चोट लगते ही माँ हल्की फूंक मारकर कहती थी बस ठीक हो जायेगा
वाकई माँ की फूंक से बड़ा कोई मरहम नहीं बना

माँ बिना जिन्दगी वीरान होती है
 तनहा में हरराह सुनसान होती है 
जिन्दगी में माँ का होनाजरुरी है 
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किलआसान होती है
|

सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।।

जब बेटियाँ विदा होती हैं,
तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं,
जब बेटे विदा होते हैं,
तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं।

माँ ने आखिरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी,
जानें क्यों फिर भी मंदिर में भगवान ढूढ़ता हूँ मैं
माँ के दिल जैसा दूनियाँ में कोई दिल नहीं…)

उम्रभर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चल बसी

माँ के लिए क्या शेर लिखूं,
माँ ने #मुझे खुद शेर बनाया है!

माँ सबसे महान शिक्षक है
दया और प्यार की प्रतिमूर्ति है

मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।

ये दुनिया है तेज धुप,
पर वो तो बस छाँव होती है ,
स्नेह से सजी, ममता से भरी,
माँ तो बस माँ होती है।

Best lines for Mother in Hindi from Daughter

“माँ तेरे दूध का कर्ज मुजसे कभी अदा नहीं होंगा..

अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा।”

एक माँ हमें हमारे सभी गुनाहो को माफ कर देती है,
एक या दो का उल्लेख नहीं करती है जो हमारे पास नहीं है।

माँ घर में दिल की धड़कन है; और
उसके बिना, कोई दिल नहीं धड़कता है।

एक पिता अपने बच्चों के लिए जो
सबसे प्रमुख चीज कर सकता है वो उनकी माँ से प्रेम करना.

मेरी माँ एक कठिन परिश्रमी हैं। वह अपने सिर को नीचे रखती हैं
और वह खुश रहने का एक रास्ता ढूंढ लेती हैं।
वह हमेशा कहती हैं, ‘खुशी आपकी ही ज़िम्मेदारी है।

“प्रसव पीड़ा का ज्ञान होते हुए भी अपने गर्भ में पल रहे शिशु को
इस संसार में आने की उत्सुकता से प्रतीक्षा करने वाली होती है माँ।”

“मेरी माँ मेरी सबसे बड़ी अध्यापक थी, करुणा, प्रेम, निर्भयता की एक शिक्षक।
अगर प्यार एक फूल के जितना मीठा है, तो मेरी माँ प्यार का मीठा फूल है।”

“जब आप अपनी माँ को देखते हैं, तो आप उस शुद्धतम प्रेम को देख रहे हैं जिसे आप कभी भी जान पाएंगे।”
“भले ही माँ पढ़ी लिखी न हो, पर इस संसार का दुर्लभ ज्ञान हमें माँ से ही मिलता है।”

ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे…
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है

हार्ट टचिंग लाइन्स फॉर मदर इन हिंदी

“माँ तेरे दूध का कर्ज मुझसे कभी अदा नहीं होंगा,
अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा।

किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा ,
मै कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा।

Me : माँ मुझे नींद नहीं आ रही
माँ : तो जा कर बर्तन धो ले 
Me : माँ नींद में बोल रही हूँ मैं …

मैंने ” माँ ” के कंधे पर सर रख कर पूछा , “माँ ” कब तक मुझे अपने कन्धों पर सोने दोगी!
माँ का जवाब था बेटा जब तक तू, मुझे अपने कंधे पर ना उठा ले तब तक

कमा के इतनी दोलत भी मैं अपनी माँ को दे ना पाया
के जितने सिक्कों से माँ मेरी नज़र उतार कर फेक दिया करती थी!!

कोई कहता है अच्छे से जाना ……कोई कहता है खाना टाइम पर खाना ….
एक माँ ही है मेरी जो कहती है की……बेटा जल्दी से घर आ जाना!!

माँ से ऐसा रिश्ता बनाया जाए, जिसको निगाहों में बिठाया जाए, रहे उसका और
मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कि वो अगर उदास हो तो मुझसे भी मुस्कराया न जाए 

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।

प्यार करना कोई तुमसे सीखे, प्यार कराना कोई तुमसे सीखे,
तुम ममता की मूरत नहीं सब के दिल का टुकड़ा हो माँ …

माँ की ममता पर अनमोल वचन

सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ ।

माँ है मोहब्बत का नाम , माँ को हज़ारों सलाम ,
कर दे फ़िदा अपनी ज़िन्दगी …आए जो बच्चों का नाम.

मंज़िल दूर बहुत है, छोटी सी ज़िन्दगी में फ़िक़रें बहुत है,
मार डालती दुनिया हमें कब की लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है…

जो कुछ भी मिला है मुझे तेरी दुआओं का असर है ,
मैं जो कुछ हूँ आज तेरी बस तेरी दुआओं का असर है ,
जो आज मैं खुश हूँ तो मेरा नहीं कमाल ,
मेरी जो खुशियाँ हैं वो सब तेरी दुआओं का असर है।

साज़िशे लाखो बनती है मेरी हस्ती मिटाने की
बस दुआँए मेरी माँ की उन्हेँ मुक्कमल नही होने देती!!

माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है ,
खुद रोएगी पर तुम्हें हसा देगी ,
कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना ,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी।

मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।

सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ ।

फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी ‪‎माँ‬ के कदमो में दोस्तों,
दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नही मिलती।

किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा ,
मै कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा।

Quotes on mother in Hindi font

किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपनी ‪माँ‬ से सीखा है मेने….!!!

जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच..
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !

“M” is for the million things she gave me,
“O” means only that she’s growing old,
“T” is for the tears she shed to save me,
“H” is for her heart of purest gold,
“E” is for her eyes, with love-light shining,
“R” means right, and right she’ll always be.
Happy Mothers Day Mom

Maa bina zindagi viran hoti hai.
Tanha safar mein har rah sunsaan hoti hai…
Zindagi mein maa ka hona zaruri hai…
Maa ki duwaon se hi har muskhil aasaan hoti hai..!!

कभी आपके माँ-बाप आपको डाँट दे तो बुरा न मानना….
बल्कि सोचना की गलती होने पर वे नहीं डाँटेगे तो और कौन डाँटेगा।

दोस्तों आज जरूर आप कामियाब हो गए होंगे ..
लेकिन आज के लाखो रुपये बेकार है उस एक रूपये के सामने जो माँ स्कूल जाते वक़्त हाथ में देती थी

एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई …
मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है।

जो कहती है तेरी खुशी के लिए मैं जाँ भी वार दूँ ,
उस माँ को मैं दो शब्द में कैसे उतार दूँ ।
Happy Mother’s Day

Maa Quotes in Hindi English

A mother’s work is never done
She works from morning until dawn
She spreads her love
And keeps you warm
But only once a year we say
Mother we wish you “Happy Mothers Day”

माँ बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।

तुझसे घर हैं तेरे बिन मकान तेरे आँचल से छोटा आसमान,
तूने दुनिया को रखा हैं थाम…… माँ तुझे सलाम…..!!!!!!

Soya naheen hon mein sulaa do maa,
Aa jao mujhe lori sunaa do maa,
Ashk meri ankhon mein jam se gaye hain,
Kar ke dil pe jabbar mujhe rula do maa,
Dekho kitni be-tareeb ho gayi hai zindagi,
Bikhrey hain mere baal bana do maa..

अज़ीज़ भी वो है नसीब भी वो है दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआओं
से चलती है जिंदगी मेरी क्यूंकि खुद भी वो है और तक़दीर भी वो है।

Mom’s smiles can brighten any moment,
Mom’s hugs put joy in all our days,
Mom’s love will stay with us ever
And touch our lives in precious way
Happy Mothers Day

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं ,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं

Maa ki mamta kaun bhulaye,
Kaun bhula sakhta woh pyaar,
Kis tarah bataun kaise ji rahae hum,
Tu toh baitee pardesh mein,
Gale tujhe kaise lagaun,
Lekin bhej raha hae pyaar ish sms mein,
Tera betta meri pyari maa…

बूढी हुइ मा तो हाथ पकडने को शरमाते हो,
भूल गये बचपन मे गोद मे बेठके रोटी खाइ है…

माँ पर कुछ लाइन

मन की बात जान ले जो आँखों से पढ़ ले जो दर्द हो चाहे ख़ुशी आंसू की पहचान कर ले
जो वो हस्ती जो बेपन्हा प्यार करे माँ ही तो है वो जो बच्चो के लिए जिए…

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.

न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है.
ये जन्नत का दरवाज़ा है, माँ के पैरो से खुलता है !!

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ..
ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।

मां एक ऐसा शब्द है, जिसे सिर्फ बोलने से ही, अपने हृदय में प्यार और
खुशी की लहर आ जाती है और ऐसे पावन दिवस पर हर मां को मेरा प्रणाम..

बस एक करवट ज्यादा ले लू किसी रोज सोते वक्त,
मॉ..!!! आज भी आकर पूछ लेती है बेटा तबियत तो ठीक हैं ना …

मेरी माँ का दिल बहुत बड़ा था, इतना बड़ा की
उसमे सबके दुःख और खुशियाँ समां जाती थी…

रोज़ रौशन कर देती है मुक़दर मेरा…
रात के अँधेरे में मेरी माँ की लोरियाँ .

नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको ,
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको ,
दर्द कभी ना देना उसे ,
खुदा भी कहता है माँ जिसे

एक हस्ती है जान मेरी ,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी ,
रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे ,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।

Log Bolte hai,Jannat se khoobsurat kuch nahi,
Shayad unhone kbhi apni Maa ko
khul kar haste huye nahi dekha hoga…

जब दुनियादारी में दर्द हमें होता हैं, तो चोट लगती है मां के दिल को,
और जब तक हमारी चेहरे पर हंसी नहीं देखती तब तक उसके दिल को सकूं नहीं मिलता हैं

यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां‬ घर आँगन‬ के हर कोने मे..!…
जान ‎हथैली‬ पर रखनी‪ पड़ती है ‘माँ’ को ‘‪माँ‬’ होने मे…!!‪

मेरी माँ का दिल बहुत बड़ा था, इतना बड़ा की उसमे सबके दुःख और
खुशियाँ समां जाती थी…

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ..

ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।

सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है.

शर्त लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द में लिखने की,
तो वो पूरी किताबें ढूंढ रहे थे और मैंने ‘मां’ लिख दिया.

मन की बात जान ले जो आँखों से पढ़ ले जो दर्द हो चाहे ख़ुशी आंसू की पहचान
कर ले जो वो हस्ती जो बेपन्हा प्यार करे माँ ही तो है वो जो बच्चो के लिए जिए…

सूना-सूना सा मुझे घर लगता है,
मां नहीं होती है, तो मुझे डर लगता है.

जन्नत‬ का हर ‪लम्हा‬ दीदार‬ किया था, ‎
माँ‬ तूने ‪गोद‬ मे उठा कर जब ‪प्यार‬ किया था !

मां है तो लोरी है शगुन है, मां है तो गीत है उत्सव है, मां है तो मंदिर है मोक्ष है,
मां है तो मुमकिन है शहंशाह होना, मां के आंचल से बड़ा दुनिया में कोई साम्राज्य नहीं

रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी…
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!

मैंने माँ की हतेली पर एक काला तिल और कहा की माँ
यह दौलत का तिल है..?
माँ ने अपने दोनों हाथों मैं मेरा चेहरा थामा और कहा..
“हाँ बेटा देखो मेरे दोनों हाथों मैं कितनी दौलत है..!!

मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैँ तकदीर
का लिखा देखुँ ,
बस अपनी माँ की ”
मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ
की “मेरी तकदीर” बुलँद है.

बूढी हुइ मा तो हाथ पकडने को शरमाते हो,
भूल गये बचपन मे गोद मे बेठके रोटी खाइ है…

कौन कहता कि बचपन वापस नही आता…
दो घड़ी माँ के पास तो बैठ कर देखो ..!
बच्चा ना महसूस करो..फिर कहना ..!!

जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूं.. मेरे रब के बाद.. मैं बस मेरी मां को जानती हूं!

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं ,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।

बेहद मीठा कोमल होता है, मां के प्यार से ज्यादा,
कुछ नहीं अनमोल होता है

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ,
जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदार हो तो हमसे भी…
मुस्कुराया ना जाऐ…

दुनिया की बेस्ट माँ तो हर बेटे के पास होती है।
लेकिन पता नहीं दुनिया की बेस्ट बीवी पड़ोसी के पास ही क्यों होती है?
“मदर डे” की शुभकामनाएं।

दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है

माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ.
Miss You So Much Maa

यह जल्द ही मातृ दिवस है, और हम सभी जानते हैं कि सही शब्दों को खोजना कितना कठिन हो सकता है। हमें उम्मीद है कि ये उद्धरण आपको यह महसूस करने में मदद करेंगे कि आपकी माँ जो भी कर रही है वह इस समय आप जिस भी काम या ज़िम्मेदारी पर काम कर रही हैं, उससे विराम लेने के लिए आपसे अधिक और कुछ भी अच्छा नहीं लगेगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह फिर कभी नहीं होता है (हम अपने किसी भी ग्राहक को सबसे अच्छा उद्धरण नहीं मिलने पर अपराधबोध महसूस करना चाहते हैं), इस लेख को दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें ताकि उनकी माँ को कार्ड लिखते समय प्रेरणा की अंतहीन आपूर्ति हो!

About the author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts