Looking for the best Road Safety Slogans in Hindi? Then here we have the best collection of Road Safety Slogans in Hindi यातायात /सड़क सुरक्षा पर स्लोगन.
Please share these सड़क सुरक्षा पर नारे with your friends to spread the awareness of Road Safety.
Road Safety Slogans in Hindi | सड़क सुरक्षा पर नारे
Here we have the best Road Safety Slogans in Hindi | सड़क सुरक्षा पर नारे.
- Funny Road Safety Slogans in Hindi
- Sadak Suraksha Jeevan Raksha slogan in Hindi
- Wear Helmet slogans in Hindi
- Sadak Suraksha par slogan in Hindi
- सड़क सुरक्षा पर स्लोगन हिंदी में
- सड़क सुरक्षा पर पोस्टर
1.स्पीड पर लगाम, दुर्घटना पर विराम।
2.जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा,
वह एक दिन दुनिया भी छोड़ेगा.
3.आप चलायें कोई भी वाहन,
सड़क नियमों का करे पालन.
4.ना अपनी हड्डियां तुड़वाएं, ना दूसरों की तोड़े,
वाहन धीरे-धीरे और संयम से चलाएं।

Funny Road Safety Slogans in Hindi
5. जन भली की गाड़ी भली, सड़क कहती की सुरक्षा भली।
6.उन्नत भविष्य की यही पुकार बिन सुरक्षा सब बेकार।
7.“खुद की जिंदगी को अगर है बढ़ाना,
हमेशा सुरक्षा नियमों को अपनाना।
8.गाड़ी को धीमा चलायें,
अपना कीमती जीवन बचायें.
9.अगर करोगे मोड़ पर होरन और इंडिकेटर का इस्तेमाल करें,
दूसरे मोड़ पर अपनों का साथ पाएं।
10.सड़क सुरक्षा नियमों का करों सम्मान,
न होगी दुर्घटना न होंगे आप परेशान.

11.सड़क सुरक्षा का ज्ञान मिलता है जीवन दान।
12.कश्मीर हो या कन्या कुमारी सुरक्षा है बहुत ज़रूर।
13.लापरवाही से वाहन ना चलायें,
अपना व अपने परिवार का जीवन बचायें.
Sadak Suraksha Jeevan Raksha slogan in Hindi
14.हादसों पर लगेगा ताला, जब सब पहनोगे सुरक्षा की माला।
15.यातायात के नियमों में बरतो सख्ती,
तभी मिलेगी, दुर्घटनाओ से मुक्ति.
16.यातायात नियम तोड़ोगे, तो मौत का कफन लेकर दौड़ेगे।
17.जो वाहन धीरे चलाएगा, वो दुर्घटना को दूर पाएगा।
18.जीवन तो है असली कमाई,
सुर्ख्सा में ही है भलाई.
19.सड़क पर एक लापरवाही, पूरे परिवार की तबाही।

20.चाहे कहीं हो किसी के साथ,
आपकी सुरक्षा है हमेशा आपके साथ.
Wear Helmet slogans in Hindi
21.जल्दबाजी तो है अपनी बलि,
दुर्घटना से है देर भली.
22.शौक – शोक संदेश में न बदल जाए, उससे पहले हेलमेट लगाएं।
23.फैशन को छोड़ें, सुरक्षा से हाथ मिलाएं, हेलमेट पहनकर चलें।
24.लापरवाही से वाहन न चलाएं अपना व अपने परिवार का जीवन बचाएं।

25.जब खुद बनोगे रक्षित, तभी बनेगा देश सुरक्षित।
26.लाल बत्ती खतरे की पहचान,
इसे तोड़कर क्यों देते हो मौत को पैगाम।
27.लाल बत्ती का ध्यान रखें, नहीं तो कट जाएगा मृत्यु का चालान।
28.“सड़क दुर्घटना से अगर है बचना,
तो हमेशा हेलमेट पहने रहना।
29.सुरक्षा तो है पहली प्राथमिकता,
इससे ऊपर न काम कोई दूजा।
30.सड़क पर जो करतब दिखाएगा,
वो बेवक्त मारा जाएगा।
Sadak Suraksha par slogan in Hindi
31.गाड़ी चलाते वक्त फोन पर ना करें बात,
कहीं आपका जीवन ना छोड़ दे आपका साथ।
32.नहीं होगी सुरक्षा जहां पर, मौत लगायेगी गले वहां पर
33.“यातायात नियमों का पालन करें, दुर्घटना से बचें रहें।
34.सड़क सुरक्षा के नियमों का करो सम्मान,
दुर्घटनाओ मे न गवाओं अपनी जान।

35.ट्रैफिक नियमों का रखो ज्ञान,
क्योंकि अनमोल है आपकी जान।
36.नही चलेगा कोई बहाना, सड़क सुरक्षा नियमों को हम सबको होगा अपनाना।
37.सड़क सुरक्षा के उपायों के प्रति हमें लोगो बीच जागरुकता लाने की आवश्यकता है।
सड़क सुरक्षा पर स्लोगन हिंदी में
38.सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों को अपनाओ, इनका पालन करके यात्रा को सुरक्षित बनाओ।
39.आओ मिलकर फैलाए सड़क सुरक्षा का ज्ञान, लोगों में जागरुकता लाने के लिए चलाए अभियान।
40.यातायात नियमों को ना मानने की ना करो भूल, यह कार्य नही सड़क सुरक्षा के अनुकूल।

41.सड़क सुरक्षा के नियम जरुरी है नाकि मजबूरी है।
42.सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान।
43.कुछ मिनटों की देरी सही,
जीवन तो बस एक ही यही।
44.सुरक्षा कर्तव्य है हमारा,
सुरक्षित हो हर कार्य हमारा,
सुरक्षा का धर्म है निभाना,
सुरक्षित रोज घर जाना।
45.सड़क सुरक्षा का पूर्ण ज्ञान,
देता है हमको जीवनदान।
सड़क सुरक्षा पर पोस्टर
46.वाहन को तेज ना चलाओ,
मंजिल को आखरी मत बनाओ।
47.जान भली की जीवन भली,
सड़क कहती की सुरक्षा भली।

48.सुरक्षा के नियम जो कोई माने।
वही जीवन का सही महत्व जाने।
49.गाड़ी चालक दें ध्यान,
बचाएं अपनी व सवारी की जान।
50.रोड सुरक्षा की सोच,
हर क्षण हर पल, शुरुआत कर,
वारना ना आएगा कल।
51.नहीं होगी सुरक्षा जहां पर,
मौत लगाएगी गले वहां पर।
I hope you liked the best Road Safety Slogans in Hindi. Please share these सड़क सुरक्षा पर नारे with your family.
- 51+ Road Safety Slogans in Hindi | सड़क सुरक्षा पर स्लोगन |
- 40+Swachh Bharat Abhiyan Slogans in Hindi
- 40+ Slogans on Save Trees in Hindi | पेड़ बचाओ पर स्लोगन
- 40+ Save Water Slogans in Hindi | पानी बचाओ व जल संरक्षण पर नारे
- 40+ Malaria Slogans in Hindi | मलेरिया पर नारें
- 40+ पर्यावरण बचाओ के नारे | Slogan On Environment in Hindi
Leave a Reply