101+Suvichar In Hindi | हिंदी सुविचार
Suvichar In Hindi:अगर आप अपने सफलता के रास्ते ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है| यहाँ आज हम आपके लिए लेकर आये है जबरदस्त हिंदी सुविचार जो आपके सफलता की सीधी बनकर आपके जीवन में आएंगे।
हम आशा करते है की आपको यहाँ Hindi Suvichar पसंद आएंगे। यहाँ आपको इन सुविचारों को Good Morning व Good Night Suvichar भी कह सकते है |
Best Motivational Suvichar 2022| हिंदी सुविचार
- Good Morning Suvichar in Hindi
- Aaj ka Suvichar in Hindi
- Suvichar in Hindi Facebook
- Suvichar in Hindi with Images
- Dainik Suvichar in Hindi
- 10 Suvichar in Hindi
- Suvichar Image in Hindi Download
- Hindi Suvichar in the Hindi Language
- Suvichar in Hindi with Photo
- Best Suvichar in Hindi
- Suvichar in Hindi with Image
- Suvichar Status in Hindi
- Aaj ka Suvichar in Hindi with Image
- Good Night Suvichar in Hindi
- Suvichar in Hindi Font
- Suvichar Image in Hindi
- Suvichar in Hindi for School
- Hindi Suvichar on Life
- Suvichar in Hindi for Students
- Motivational Suvichar in Hindi
“प्रत्येक असफलता के पीछे,
सफलता आपकी राह देख रही है।”

मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है, जो बंद
भाग्य के दरवाजो को खोल देती है।
“उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
खुश रहने के लिए जिंदगी खड़ी है।”
“बुराई को देखना और सुनना,
ही बुराई की शुरुआत है।”
“विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए
संकल्प एक ही काफी है मंजिल तक जाने के लिए।”
Good Morning Suvichar in Hindi
“खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो,
कि दूसरे की बुराई करने का वक्त ही ना मिले।”

“हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाए
ख़ुद की सफलता पर काम करना चाहिए।”
अगर हम कुछ भी करने का निश्चय कर लें, तो उसे हम करके ही रहते हैं,
क्योंकि असंभव जैसा इस दुनिया में कुछ भी नहीं।
” आप कब सही थे ये कोई याद नहीं रखता।
आप कब ग़लत थे इसे कोई नहीं भूलता।”
प्रत्येक कार्य अपने समय पर होता है,
जैसे पौधों में फूल और फल अपने समय पर आते हैं।
Aaj ka Suvichar in Hindi
“चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है
और इंसानों की कीमत खोने के बाद होती है।”

उल्लू को दिन में नहीं दीखता, कौवे को रात में नहीं दीखता,
लेकिन कमी ऐसा अन्धा होता है जिसे न दिन में सूझता है, न रात में।
किसी के प्रति मन में क्रोध लिये रहने की अपेक्षा उसे तुरंत प्रकट कर देना अधिक अच्छा है,
जैसे क्षणभर में जल जाना देर तक सुलगने से अधिक अच्छा है। –
“असफलता आपको अपनी ग़लती सुधारने और
वापस दोगुणी ताक़त से सफल होने के लिए प्रेरित करती है।”
” समय ना लगाओ तय करने में ..आपको करना क्या है।
वरना समय तय कर लेगा कि ..आपका क्या करना है।”
Suvichar in Hindi Facebook
“हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है
दूसरों के पास तो केवल सुझाव है।”

अगर हमें हमेशा जीवन में सफलता मिलती रहेगी
तो हमें जिन्दगी का असल अर्थ समझ नही आएगा।
“जिनमें अकेले चलने के हौसले होते है,
एक दिन उनके पीछे काफिले होते है।”
“अगर आप अपनी ग़लतियों से सीख लेते है
तो ग़लतियाँ आपके लिए सीढ़ी है।”
जो जीतते हैं वो सिर्फ फायदा ही देखते हैं,
और हारने वाले सिर्फ दर्द को देखते हैं।।
Suvichar in Hindi with Images
“अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।”

सफलता और कुछ नही है,
बस वो आपके परिश्रम का मीठा फल है।
वे लोग भाग्यशाली है, जो यह समझ चुके है कि उन्हें व्यक्तियों
से प्रेम करना है और वस्तुओं का उपयोग करना है।
आसानी से नही मिलती कामयाबी ए दोस्त,
लोगों के दिलों में नफरत की चिंगारी लगानी पड़ती है।
नाकामिया आपको अपनी गलती सुधारने और
वापस दोगुनी ताकत से सफल होने के लिए प्रेरित करती है।
Dainik Suvichar in Hindi
अगर हम हमारी ताक़त का किसी की भलाई में इस्तेमाल नही कर सकते तो वो
ताक़त हमारे लिए एक दिन कठिनाई का पहाड़ भी ला सकती है।

इन्सान का व्यक्तित्व तब ही उभर के आता है
जब वो अपनों से ठोकर खा के आता है।
वह मायने नही रखता की गलत रास्ते पर आप कितनी दूर
चले गए है, वापस मुड़ने की संभावना तो हमेशा ही है।
शेर हमेशा पीछे होकर छलांग लगाता है, वैसे ही जिन्दगी भी
हमें पीछे करती है ताकि हम और आगे बढ़ सकें।
“हजारों दीयों को एक ही दिए से, बिना उसका प्रकाश कम किए
जलाया जा सकता है खुशी बांटने से खुशी कभी कम नहीं होती।”
10 Suvichar in Hindi
1.आप कभी भी कामयाब नही बन सकते अगर
आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं।

2.“कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं चाहिए,
साधन सभी जुट जाएंगे केवल संकल्प का धन चाहिए।”
3.अगर आप को कोई काम करने में मजा नही आ रहा है,
इसका मतलब है कि वो कार्य आपके करने लायक नही है।
4.आप जिस भी स्तिथि में हैं, आप वहीं से लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश कीजिये,
बजाए किसी के आगे हाथ फैलाने के।
5.“कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
आपको अपना साया भी धूप में आने के बाद ही मिलता है।”
6.आप सकारात्मक लोगो से घिरे हो तो
अहसास होता है कि कुछ भी संभव है।

7.उम्र थका नहीं सकती, ठोकरे गिरा नहीं सकती, और,
अगर जितने की ज़िद हो तो, परिस्थिया हरा नहीं सकती।
8.दुखी आदमी यदि अकेले में भगवन के सामने रोता है, तो उसका दिल हल्का हो जाता है,
अहसास होता है की सारा दुःख, ईश्वर से कह दिया।
9.जो आपके भाग्य में है, वे भाग कर आएगा, जो नहीं है, आकर के भी भाग जायेगा,
इसलिए बेहिसाब हसरतें न पाले, जो मिला है उसी को संभाले।
10.जो व्यक्ति समझदार होता है वो खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही सब कुछ सिख लिया करता है।
Suvichar Image in Hindi Download
सही और गलत के झगड़े से जीवन नहीं
चलता यह परिपक्वता से चलता है।

“लोग जब पूछते है कि आप क्या काम करते है ।
तो असल में वो हिसाब लगाते है कि आपको कितनी इज़्ज़त देनी है ।”
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।
जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता,
वह वास्तव में कुछ नही बदल सकता।
एक व्यक्ति ने पूछा की भगवन सब जगह है, तब मंदिर क्यों जाते है खूबसूरत जवाब है
जब किताबो में सब कुछ है तो हम स्कूल क्यों जाते है।
Hindi Suvichar in the Hindi Language
” समय और शब्द दोनो का उपयोग लापरवाही से ना करे,
क्योंकि ये दोनो ना दुबारा आते है न मौक़ा देते है।”

ज़्यादा बोलने वालो के साथ शांत रहने में भलाई है।
क्योंकि वह आपकी बात में कौनसा तड़का लगाएगा यह आप नहीं जानते।
कुछ रिश्ते खाली लिफाफे की तरह होते हैं ,
होते कुछ भी नहीं फिर भी संभालना पड़ता है।
” क्रोध और आँधी दोनो एक समान है।
शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुक़सान हुआ।”
कठिनाईयों का अर्थ ही आगे बढ़ना होता है,
न कि उनसे डरकर हतोत्साहित होना।
Suvichar in Hindi with Photo
हमेशा ऐसे व्यक्ति को संभाल के रखिये
जिसनें आपको ये तीन भेंट दी हो।
साथ समय और समर्पण

मनुष्य इस ब्रह्मांड के हर प्राणी, पौधे, जीवाणु,
और वातावरण के साथ सामंजस्य बैठा कर ही रह सकता है।
कुछ लोग चाहे जितने बुजूर्ग हो जाए उनकी सुंदरता नहीं मिटती
यह चेहरों से उतर कर दिलो में आ बसती है।
लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?
झूठी व्यक्ति कि आवाज़ सच्चे इंसान की आवाज़ चाहे दबा देती है।
लेकिन सच्चे इंसान की खामोशी उसकी जड़ो को हिला देती है।
Best Suvichar in Hindi
आप कभी भी कामयाब नही बन सकते
अगर आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं।
अगर आप को कोई काम करने में मजा नही आ रहा है,
इसका मतलब है कि वो कार्य आपके करने लायक नही है।
अपने जीवन में जो भी कार्य करो स्वतंत्र हो कर करो।
स्वयं निर्माणित व्यक्ति का अलग ही रौब होता है।
“कामयाबी के सफर में धूप बड़ी काम आयी,
छांव मिली होती तो सो गए होते।”
जिन लोगों ने आपके संघर्ष को देखा है,
वही लोग आपकी कामयाबी समझ सकते हैं,
दूसरों की निगाहों में बस किस्मत अच्छी है।
Suvichar in Hindi with Image
जीवन भर कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए,
जानने की कोशिश रखें तो मन स्वयं व्यस्त रहता है,
और खाली दिमाग शैतान का होता है।
उस शैतान का नाम है ‘अल्जाइमर’।
अगर आपके शरीर रूपी मन में,
विचार अच्छे होंगे तो सारे फैसले आपके पक्ष में होंगे।

जो इंसान आपसे ज्यादा प्यार करेगा, वो आपसे रोज लड़ेगा,
लेकिन जब आपका 1 आँसू गिरेगा, तो उसे रोकने के लिए वो पूरी दुनिया से लड़ेगा…!!
किसी ने सही कहा है जो गरजते हैं वो बरसते नहीं,
इसलिए हमें कुछ भी करने से पहले उसकी चर्चा नही करनी चाहिए …!!
किताबों की अहमियत अपनी जगह पर है,
पर पाठ वही याद होता है जो हमें वक्त व लोग सिखाते हैं।
Suvichar Status in Hindi
यह मुस्कुराहट लोगों को, एक दूसरे से करीब लाती है।
किसी के सामने मुस्कुरा कर दोस्ताना रवैया दर्शाती है।

“शिक्षक” और “सड़क” दोनों एक जैसे होते हैं..खुद जहाँ है वहीं पर रहते हैं..
मगर दुसरो को उनकी मंजिल तक पहुंचा हीं देते हैं…!!
जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं,
जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है…!!
अगर आप में उम्मीद है तो लाख बार असफल होने के बाद भी
प्रयास नही छोड़ते ऐसे लोग कभी हार नही सकते…!!
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है..
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो…!!
Aaj ka Suvichar in Hindi with Image
आप प्रेम ढूंढे ये अच्छी बात है, लेकिन आपको बिना खोजे
सच्चा प्रेम मिल जाए तो ये सबसे अच्छा है।

अगर आप बार-बार शिकायत नही करते है तो
आप किसी भी कठिनाई को दूर कर सकते है।
जीवन में सबसे अधिक ख़ुशी वह काम करने में है..
जिसे लोग कहते हों, के तुम नहीं कर सकते…!!
रिश्ते चन्दन की तरह रखने चाहिए,
चाहे टुकड़े हज़ार भी हो जाएं पर सुगन्ध न जाए…
सेवा दूसरों की करने से अपनी होती हैं
और सुधार अपना करने से दूसरों का होता हैं।
गहराई से समझोगे तो यह सूत्र वास्तव में सत्य हैं..”
Good Night Suvichar in Hindi
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो..
हर एक छोटा बदलाव एक बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
प्रतिदिन अपने अंदर छोटे-छोटे बदलाव लाएं,
यही बदलाव आप के भविष्य का निर्माण करेंगे।
पुरे विश्वास के साथ
अपने सपनो की तरफ बढ़ो,
वही जिंदगी जियो
जिसकी कल्पना आपने की है।”
सफलता आसान है। बस सही कीजिये,
सही रस्ते में जाईये, सही समय में कीजिये…!!
डर भगाने की बजाए अपने सपनों को
साकार करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे।
Suvichar in Hindi Font
बहुत कुछ पा लिया लेकिन अधूरापन नहीं भरता,
किसी से ऊब जाते हैं, किसी से मन नहीं भरता…
अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दो ही सोच रखनी चाहिए……
रास्ता मिला तो ठीक, नहीं तो हम खुद बना लेंगे
किताबों में ज्ञान का इतना खजाना छिपा हुआ है
कि कोई लुटेरा कभी लूट नही सकता
किसी को अपना बनाने के लिए हमारी सारी खूबियां भी कम पड़ जाती हैं,
जबकि किसी को खोने के लिए एक कमी ही काफी है
अनुशासन परिष्कार की अग्नि है,
जिससे प्रतिभा योग्यता बन जाती है
Suvichar Image in Hindi
“लक्ष्य इतनी गहराई से चाहा जाए
कि उसके लिए, सब कुछ दांव पर लगाने
तक की तैयारी हो तो जीत तय है।”

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य चीज़ो को भी
असाधारण रूप से अच्छी तरह से करना होता है।
“पहले आपको खुद से किये कमिटमेंट* को पूरा करना है
जब तक आप खुद से किये हुए कमिटमेंट को पूरा नही कर पायँगे
तो दुसरो को दिए हुए कमिटमेंट को क्या पूरा करेँगे।”
Suvichar in Hindi for School
“मेरी तकदीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे,
मेरी किस्मत नहीं मोहताज मेरे हाथों की लकीरों की।”

बचपन मे पैसा जरूर कम था
पर साला उस बचपन मे भी दम था
Hindi Suvichar on Life
यदि दूसरों से अपने प्रतिकूल नहीं चाहते हो तो
अपने मन को दूसरों के प्रतिकूल कामों से हटा लो.
कामयाब लोग अपने फैंसले से
दुनिया बदल देते है,
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से
अपने फैंसले बदल लेते है !!
“जब सब कुछ आपके खिलाफ जा रहा हो तो याद रखें,
हवाई जहाज हमेशा हवा के विरूद्ध उड़ान भरता है उसके साथ नहीं।”
जो सभ्य भी है, उनके साथ भी सभ्य बने रहे। किसी के ओछेपन
के चलते अपना चरित्र नीचे करने का कोई ओचित्य नहीं है।
कर्म सुख भले ही न ला सके, लेकिन कर्म के बिना सुख नहीं मिलता है।

Suvichar in Hindi for Students
पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता स्वयं बनाता है,
पत्थर की तरह नहीं जो दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है !!
जो मनुष्य अपना क्रोध अपने ही ऊपर झेल लेता है,
वह दुसरो के क्रोध से बच जाता है।

Motivational Suvichar in Hindi
एक सृजनशील व्यक्ति कुछ कर पाने की उम्मीद से प्रेरित होता है,
दुसरो को होड़ में हराने की उम्मीद से नहीं ।

मीठा बोल संक्षिप्त और बोलने में आसान हो सकते है,
लेकिन उनकी गूंज सचमुच अनंत होती है।
माहोल से ज्यादा व्यक्ति के भीतर ही
बदलाव की जरूरत होती है।
तो ये था हमारा Suvichar In Hindi.हम आषा करते हुई की आपको यहाँ हिंदी सुविचार पसंद आये होंगे | Please share these Hindi Suvichar with your friends and family.
- 71+ Gulzar Quotes in Hindi
- 40+ Best Lamha Shayari | Top Lamha Status | लम्हा शायरी
- 101+ Nafrat Shayari | नफरत शायरी | Hate Shayari Collection
- 104+ Sharabi Shayari | हिंदी शराबी शायरी 2023
- 51+ Father Quotes in Hindi | पिता पर कोट्स
- 101+ Happy Birthday Shayari | Wishes in Hindi
- Shubh Vivah Shayari | शुभ विवाह शायरी हिंदी | शादी मुबारक शायरी
- 100+ Happy New Year Shayari In Hindi 2023 | New Year Wishes 2023
- 51+ Mother Quotes in Hindi | माँ पर कोट्स हिंदी में
- 101+ Best Kannada Quotes | ಕನ್ನಡ ನುಡಿಮುತ್ತುಗಳು