Looking for the best collection of Makar Sankranti Wishes in Hindi 2022? then here we have the Makar Sankranti Wishes, Messages, Quotes and Shayari in Hindi.
After this article, your next article should be Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi.
Makar Sankranti is a harvest festival day in the Hindu calendar, dedicated to the deity Surya.
People celebrate the festival by worshipping Surya and eating various dishes like Jaggery and Sesame Seeds.
Makar Sankranti is Also called: Uttarayan, Sankranti, Magha, Môkôr Sôngkrānti, Mela, Maghi, Ghughuti, Bhogi.
Makar sankranti wishes in hindi 2022
1.काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी टूटे ना कभी डोर विश्वास की छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें… Happy Makar Sankranti

2.सूरज की राशि बदलेगी बहुतों की किस्मत बदलेगी,यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा!
हैप्पी संक्रांति

3.मंदिर की घंटी, आरती की थाली,नदी के किनारे सूरज की लाली,जिंदगी में आये खुशियों की बहार,आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का ये त्यौहार…
Happy Makar Sankranti!

4.तिल हम हैं और गुड़ हैं आप, मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरूआत, आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुबारकबाद

5.मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

6.काट न सके कोई पतंग आपकी, टूटे न कभी डोर विश्वास की,छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी,जैसे पतंगछूती है ऊंचाईया आसमान की… मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाये!

7.सुंदर कर्म, शुभ पर्वहर पल सुख और हर दिन शान्तिआप सब के लिए लाये मकर संक्रांति

8.मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम!
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं..

9.मीठे गुड़ में मिल गए तिल, उड़ी पतंग और खिल गए दिल,हर पल सुख और हर दिन शांति, आप सबके लिए लाए मकर सक्रांति..Happy Makar Sankranti

10.तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग,
भर दे आकाश में अपने रंग..
Happy Makar Sankranti
Makar Sankranti Messages in Hindi 2022
11.तन में मस्ती,
मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब एक-संग,
और उड़ाये पतंग…
हैप्पी मकर संक्रांति!
12.सूर्य का त्योहार लाएगा आपके जीवन में ज्ञान और खुशियों का भंडारमुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार!
13.काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की..
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!
14.ये साल की “मकर संक्रांत”
आपके लिए तिल-गुल जैसी मीठी
और ‘पतंग’ जैसी ऊँची
उड़ान लाये “हैप्पी संक्रांति”
15.तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग, भर दे आकाश में अपने रंग..
Happy Makar Sankranti
16.बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है की,
आपको विश किये बिन किसी,
त्यौहार की शुरुवात नहीं होती…
Happy Makar Sankrant!

17.आदमी का भी पतंग की तरह ही है साहबकन्या अच्छी बंधी तो उची उड़ानऔर गलत बंधी तोगोल गोल घुमता रहता हैHappy Makar Sankranti
18.मीठे गुड़ में मिल गए तिल, उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति, आप सबके लिए लाए मकर सक्रांति..
Happy Makar Sankranti
19.आप को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं..“यादें अक्सर होती है सताने के लिए,कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिएरिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही,बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए!!!
20.काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की..
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Makar sankranti Quotes in hindi 2022
21.पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से,
भरी रहे, संक्रांति पर,
हमारी यही शुभकामना!
Happy Makar Sankranti!
22.खुले आसमान में जमी से बात न करो..ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!

23.सभी दोस्तों को मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनाये…
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ..
24.गुड़ की मिठास,पतंगों की आस,संक्रांति में मनाओ जम कर उल्लास,हैप्पी मकर संक्रांति !
25.बंदे हें हम गुजराती हम पर किसका ज़ोर
उतरायण में उड़े पतंग चारों ओंर
लंच में खायें ऊँधिया और जलेबी गोल-गोल
अपना मांजा – खुद बनवाने
आज चले हम टेरेस की ओर.!!
Happy Uttarayan
26.तिल हम है, और गुल आप,
मिठाई हम है और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार
से हो रही आज शुरुवात,
आप को हमारी तरफ से
हैप्पी मकर संक्रांत!
27.सूरज की राशी बदलेगी,कुछ का नसीब बदलेगा,यह साल का पहला पर्व होगा,जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –हैप्पी मकर संक्रांति
28.सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति 2022
29.ख़ुशी का है यह मौसम,गुड और टिल का है यह मौसम,पतंग उड़ाने का है यह मौसम,शांति और समृद्धि का है यह मौसम : मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
30.तन में मस्ती, मन में उमंग, चलो आकाश में डाले रंग, हो जाये सब संग संग, उडाए पतंग। हैप्पी मकर संक्रान्ति।

31.सभी दोस्तों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाये…
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ
32.हो आपके जीवन में खुशियाली,कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,सदा खुश रहें आप और आपकी Family, :Happy Makar Sankranti
33.सपनों को लेकर मन में, उड़ायेंगे पतंग आसमान में, ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग, जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग। हैप्पी मकर संक्रांति !!
34.ठण्ड की इस सुभाह पड़ेगा हमे नहाना,क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,कहीं जगह जगह पतंग है उड़ना,कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना :मकर संक्रांति की मुबारकां
35.दिल को धडकन से पहले दोस्तों को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से पहले ख़ुशी को गम से पहले आपको कुछ दिन पहले मकरसक्रांति की सुभकामना सबसे पहले
36.तन में मस्ती, मान में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग.. हैप्पी मकर संक्रान्ति
37.मीठी बोली, मीठी जुबान,मकर संक्रांति पर यही है पैगाम!मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं..
38.तिल हम हैं और गुड़ आप, मिठाई हम हैं और मिठास आप, साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत, आपको हमारी तरफ से, हैप्पी मकर संक्रांति !!
39.खुशियों की आई हैं बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार!
40.तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग,भर दे आकाश में अपने रंग..Happy Makar Sankranti
Makar sankranti Shayari in hindi 2022

41.मिठे मिठे गुड़ में मिल गया तिल, उड़ी पतंग और खिल गया दिल, चलो उड़ाये पतंग सबलोग मिल, हैप्पी मकर संक्रांति !!
42.मीठे है तिल और गुड़ के लड्डू
मीठे हो सब के बोल
हमारी ओर से आप सब को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
43.काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की..मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!
44.सब फ्रेंड को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्राति
स्वीट फ्रेंड उग गया दिनकर,
उड़ाए पतंग हम मिलकर
आकाश हो पतंग से आता,
सुनाओ वो मेरा वो कटा
Happy Makar Sankranti Friends
45.न में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग, भर दे आकाश में अपने रंग..Happy Makar Sankranti

46.गुड़ की मिठास, पतंगों की आस, संक्रांति में मनाओ जम कर उल्लास, हैप्पी उत्तरायण !!
47.बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार, सूरज की किरणें, चाँद की चांदनी और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशहाल। मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार !!
48.ख़ुशी का है यह मौसम, गुड और तिल का है यह मौसम, पतंग उड़ाने का है यह मौसम, शांति और समृद्धि का है यह मौसम, हैप्पी मकर संक्रांति !!
49.हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
Happy Makar Sankranti
50.सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
51.पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटों का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना हैप्पी मकर संक्रांति !!

52.खुले आसमान में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!
53.कहीं खिलाई खिचड़ी तो कहीं किया सम्मानकहीं खिलाई खिचड़ी तो कहीं किया सम्मानयह भी पढ़ें
54.ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी, इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी, जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों, तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी। तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी। मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।
55.तन में मस्ती मन में उमंग देकर सबको अपनापन गुड में जैसे मीठापन होकर साथ हम उड़ायें पतंग और भर ले आकाश में अपने रंग
56.पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.चाँद से उसकी चांदनी बोलीखुशियो से भरे आपकी ‘झोलीमुबारक हो आप को रंग बिरंगी‘पतंग वाली ’ मकर संक्रांतिहैप्पी संक्रांति ……
57.मंदिर की घण्टी,आरती की थली,नदी के किनारे सुरज की लाली,जिन्दगी मैं आये खुशीयो की बहार,मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार
58. नीले-नीले आसमां में, उड़ती रंग-बिरंगी पतंगे, जैसे नीले-नीले सागर में, तैरती रंग-बिरंगी मछलियाँ, मस्त मनेगा संक्रांति का त्यौहार, जब साथ होंगे मौहल्ले के यार। हैप्पी मकर संक्रांति !!
59.खुशीयों का है यह त्यौहार!!
गुड और टिल का है यह त्यौहार!!
शांति और समृद्धि का है यह त्यौहार!!
!!मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए!!

60.मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठासदिलों में खुशी और अपनों का प्यारशुभ हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार ।
Makar sankranti status in hindi 2022
61.आप पर सूर्य देवता के
आशीर्वाद की कृपा बनी रहे
और आपका जीवन खुशी की
अनन्त सूर्य किरणों से भर जाए!
62.सुंदर कर्म, शुभ पर्व, हर पल सुख और हर दिन शान्ति, आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति, हैप्पी मकर संक्रांति !!
63.खुले आसमान में जमीन से बात न करो, ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो, हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला न करो, फ़ोन से न सही, मैसेज से ही संक्रांति विश किया करो !! हैप्पी मकर संक्रांति !!
64.बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणें, चाँद की चांदनी
और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल.
मुबारक हो मकर संक्रान्ति का त्योहार…
65.मंदिर की घंटी, आरती की थाली,नदी के किनारे सुरज की लाली,जिंदगी में आये खुशियों की बहार,आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार..
66.ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम :
2022 मकर संक्रांति की शुभकामनायें

67.ठंड की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना, क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना, कहीं जगह-जगह पतंग है उड़ना, कहीं गुड़ कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना, हैप्पी मकर संक्रांति !!
68.मुंगफली की खुशबु, और गुड़ की मिठास, दिलों में खुशी और अपनो का प्यार, मुबारक हो आपको, मकर संक्रांति का त्यौहार !
69.मूंगफली दी खुसबू ते गुड दी मिठास मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग दिल दी ख़ुशी ते अपनेय दा प्यार मुबारक होवे तुहानू मकरसंक्रांति दा त्यौहार
70.मंदिर की घंटी, पूजा की थाली
नदी के किनारे, सूरज की लाली
जिंदगी में आये खुशियों की हरियाली
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार
71.सभी लोगों को मिले सन्मति, आज है मकर संक्रांति, मित्रों उठ गया है दिनकर, चलो उडाये पतंग मिलकर
72.नजर सदा हों ऊँची, सिखाती है पतंग इस संक्रांति में हमें, काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसी, पतंगों को भी काटना चाहिए। आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनायें।
73.बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज दुबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है की
आपको wish किये बिन किसी
त्योहार की शुरुवात नहीं होती…
74.यादें अक्सर होती है सताने के लिए, कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए, रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही, बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए, आप को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं !!
75.तिल हम हैं और गुड़ आप
मिठाई हम हैं और मिठास आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत
आपको हमारी तरफ से
हैप्पी मकर संक्रांति

76.सोचा किसी अपने से बात करे, अपने किसी ख़ास को याद करे, किया जो फैसला मकर संक्रांति की शुभकामनायें देने का, दिल ने कहा क्यों न आप से शुरुआत करें !
77.चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ
तिल्ली के लड्डू गब-गब खा जाओ
लुटेंगे खूब पतंगे मांजा इस बार
आया है मकर संक्राति का त्यौहार।
78.इस वर्ष की मकर संक्रांति, आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी, मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची, इसी कामना वाली मकर संक्रांति !
79.त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुढ़ में तिल,
पतंगन संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति
80.नया सवेरा होता है नई किरण के साथ, नई शुरुआत होती है प्यारी मुस्कान के साथ, मुबारक हो आपको मकर संक्रांति हमारी ढेर सारी शुभकामनाओ के साथ। हैप्पी मकर संक्रांति !!
I hope you liked Makar Sankranti Wishes in Hindi. Celebrate this Makar Sankranti by sending these amazing Makar Sankranti Wishes and Shayari with your parents.
- 101+ Happy Independence Day Wishes In Marathi 2023 | स्वातंत्र्य दिनाच्या शुभेच्छा
- 104+ Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi 2022 | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ
- ಕನ್ನಡ Happy Raksha Bandhan Wishes in Kannada 2022 | ರಕ್ಷಾ ಬಂಧನದ ಶುಭಾಶಯಗಳು
- 50 Best Business Ideas In Hindi | Unique & Low Investment
- 101+ ಯುಗಾದಿ ಹಬ್ಬದ ಶುಭಾಶಯಗಳು | Happy Ugadi Wishes In Kannada 2022
Leave a Reply