Shubh Vivah Shayari | शुभ विवाह शायरी हिंदी | शादी मुबारक शायरी
Looking for the Shubh Vivah Shayari? Then here we have the best Happy Marriage Shayari in Hindi For you.
Shubh Vivah Shayari | शुभ विवाह शायरी हिंदी | Wedding Shayari in Hindi
- Shadi ki Badhai Message in Hindi
- Shubh Tilak Shayari
- Shadi Mubarak Shayari in Urdu
- Shadi Mubarak Shayari in English
- 2 line marriage Shayari
- shadi card ki Shayari in Hindi
- शुभ विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं
- शादी मुबारक शायरी
Shadi ki Badhai Message in Hindi
इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो…
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार हो,
हर दिन खुशियों का साथ हो,
आपको शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!

शादी का मतलब ख़ुशी-ख़ुशी बीवी लाना घोड़ी चढ़कर।
फिर ढोना बीवी के नखरों का भोज खुद गधा बनकर।।
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे
Shubh Tilak Shayari
मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी…
तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,
आज मेरे यार की शादी वाली रात है,
दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां…!
शादी से पहले पत्नी थी प्यारी, आवाज थी सुरीली।
अब शक्ल दिखती काली-पीली आवाज लगे नुकीली।।
बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए,
वर-वधु को पूरे जहां की खुशियां मिल जाए,
और हमें एक प्यारी सी भाभी मिल जाए,
भाई आपको शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..!
अचानक निकम्मे निठल्ले राजू ने कर दिया काम शुरू।
पता चला जिससे करता था प्यार वही बन गई जोरू।।
मुबारक हो मेरे यार,
शादी का ये अनुपम उपहार,
दुआओं में याद रखना हमको भी यार,
भूल न जाना हमें भाभी के प्यार में,
भाई आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..!
मेहंदी लगाके रखना, डोली सजा के रखना।
जब लेने आये तो बॉयफ्रेंड के साथ मत भगना।।
शादी के बाद रहूँ खुश हमेशा दुआ करता हूँ।
सो पत्नी को सोच-समझ के ही छुआ करता हूँ।।
shadi mubarak shayari in urdu
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों
के एक पल भी न छूटे…
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये
वर-वधू को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये
हर दुआ में तेरा नाम होगा
रहेगी तुम्हारी जोड़ी हमेशा खुश हाल
लेकिन पुराने आंशिक तो हो गए बेहाल’
चोरडिया-गोगड परिवार की आंगन में गूंज रही है शहनाई
प्रसन्न-सुनयना के विवाह की शुभ बेला है आई
दोनों परिवार का अंतर मन हो रहा है आनंदित
एक नया रिश्ता होने जा रहा है पल्लवित।
हो रहा है दो दिलों का मिलन,
जैसे दो नदियों का संगम,
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ,
रब से बस यही है फ़रियाद,
आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..
shadi mubarak shayari in english
शादी है ख़ुशी का गीत,
दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,
ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,
जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत.
दूल्हे का दिल दुल्हन के लिए धड़ रहा है,
बज रहा है शादी का संगीत,
हो रहा है दो दिलों का मिलन,
सलामत रहे ये प्यारी जोड़ी आपकी,
शुभ विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं..
वर, वधु के जीवन में नए लम्हों ने ली है अंगड़ाई
प्यारी प्रियंका को बाबुल दे रहा है बिदाई
दोनों ही परिवार में खुशियां हैं छाई
झांबड, चौधरी परिवार बनने जा रहे हैं ब्याही ब्याही।
परम परमात्मा की कृपा बनी रहे,
खुशियों से भर जाए घर आपका,
आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
शादी की बहुत-बहुत बधाई..
शादी मुबारक हो
जोड़ी हमेशा सलामत रहो
आज फिर हम दोस्तों की
अलग से दावत हो
2 line marriage shayari
आज इस शुभ घड़ी में
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
भगवान से बस यही है फ़रियाद
shadi card ki shayari in hindi
खुश है दूल्हा, खुश है दुल्हन,
नया है रिश्ता, नया है जीवन,
करते है हम शुभकामना,
शादी करके सुखी हो जीवन…!
आई है द्वार हमारे ब्याह की बेला
लगा है यहां अपनों का मेला
सम्मिलित हो जाइए हम सभी के साथ
छोड़ सारा झमेला..छोड़ सारा झमेला।
आज बनेगा तू दुल्हा
कल से जले गा तेरे शादी का चुला
किस्मत से शादी हो गयी तेरी आज
कल से तू व्यस्त हो जायेगा नयी खुशियों के साथ
आज शादी है तुम्हारी,
मिले फूलों से सजा घर आपको,
सदा सुखी रहो ये दुआ है हमारी,
शादी मुबारक हो आपको..!!
बनाबनी का श्रृँगार दमक रहा है
आंखो में प्यार बेशुमार झलक रहा है
बना हैं ये एक अनोखा रिश्ता
फूलों की वादियों से महक रहा है।
कुछ पल के लिए कुँवारा हैं ये दिल
जल्द ही इसे भी एक साथी मिल जायेगा
कुछ समय के बाद ये दिल भी
किसी का जीवनसाथी बन जायेगा
महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,
खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,
जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको..!!
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
दिल से देते है हम बधाई
शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई
दूल्हे का सेहरा, दुल्हन का श्रृंगार,
चमक रहा है खुशियों से सबका चेहरा,
बस यूं ही खुशियों से भरा रहे जीवन आपका,
इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत मुबारकबात.!!
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
दिल से देते है हम बधाई
शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई
शुभ विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार
करनी है शादी पर किस्मत नही खुलती,
ताजमहल है बनवाना मुमताज नही मिलती,
खुली किस्मत एक दिन और हो गयी शादी,
अब तो तमन्ना है ताजमहल बनाने की,
हाय रे किस्मत, अब मुमताज नही मरती…
इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो…
शादी मुबारक शायरी
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!
तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा,
फिर तू कभी ना मुझसे दूर होगा,
सोचकर कि क्या ख़ुशी मिलेगी जान मुझे उस पल,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा…
I hope you liked the Shubh Vivah Shayari. Please share this शुभ विवाह शायरी हिंदी with your friends and. family.